युवक की तलाश में कोलकाता जायेगी पुलिस
युवक की तलाश में कोलकाता जायेगी पुलिस संवाददाता, पटना पत्रकार नगर इलाके से एक महीने पहले गायब हुए कौशल (23) की तलाश कर रही पुलिस अब कोलकाता जायेगी. पुलिस को कुछ सुराग मिला है कि वह कोलकाता में है. पुलिस का दावा है कि उसे बरामद कर लिया जायेगा. इसके लिए पुलिस टीम बनायी गयी […]
युवक की तलाश में कोलकाता जायेगी पुलिस संवाददाता, पटना पत्रकार नगर इलाके से एक महीने पहले गायब हुए कौशल (23) की तलाश कर रही पुलिस अब कोलकाता जायेगी. पुलिस को कुछ सुराग मिला है कि वह कोलकाता में है. पुलिस का दावा है कि उसे बरामद कर लिया जायेगा. इसके लिए पुलिस टीम बनायी गयी है. पुलिस टीम जल्द रवाना होगी.