अब शहर में टेंपो, बस बायें लेन में निजी वाहन दायें लेन में चलेंगी
अब शहर में टेंपो, बस बायें लेन में निजी वाहन दायें लेन में चलेंगी संवाददाता, पटना शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की रफ्तार को तेज करने के लिए नया प्रयाेग किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने फैसला किया है कि ऑटो, सिटी राइड बस, नगर बस सेवा, साइिकल, रिक्शा और टमटम का परिचालन सड़कों के बांयी […]
अब शहर में टेंपो, बस बायें लेन में निजी वाहन दायें लेन में चलेंगी संवाददाता, पटना शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की रफ्तार को तेज करने के लिए नया प्रयाेग किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने फैसला किया है कि ऑटो, सिटी राइड बस, नगर बस सेवा, साइिकल, रिक्शा और टमटम का परिचालन सड़कों के बांयी लेन से किया जायेगा. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने नगर बस सेवा के सदस्यों के साथ बैठक करने के बाद यह निर्णय लिया है. वहीं दाहीने लेन में तेज रफ्तार से चलने वाले वाहन को रखा गया है. इसमें निजी चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन, एंबुलेंस, आकास्मिक सेवा वाले वाहन तथा स्कूली बस को शामिल किया गया है. ट्रैफिक एसपी पीके दास ने कहा कि इस निर्देश का उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी.