छुट्टी की तैयारी में कई अफसर

सेलिब्रेशन टाइम. पांच घूम कर लौटे, कई अिधकारी जा चुके सूबे के विभिन्न स्तर के करीब एक दर्जन आइएएस अधिकारी छुट्टी पर पटना : संबर महीने साल का अंतिम महीना होता है. क्रिसमस-डे का यह महीने ऐसे भी सेलीबिरेशन के लिए माना जाता है. इस महीने सूबे के करीब एक दर्जन आइएएस और करीब पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 5:35 AM
सेलिब्रेशन टाइम. पांच घूम कर लौटे, कई अिधकारी जा चुके
सूबे के विभिन्न स्तर के करीब एक दर्जन आइएएस अधिकारी छुट्टी पर
पटना : संबर महीने साल का अंतिम महीना होता है. क्रिसमस-डे का यह महीने ऐसे भी सेलीबिरेशन के लिए माना जाता है. इस महीने सूबे के करीब एक दर्जन आइएएस और करीब पांच आइपीएस अधिकारी छुट्टी पर जा रहे हैं. कई अधिकारी अपनी छुट्टी का आनंद लेने विदेश भी जा रहे हैं, तो कईयों ने देश के ही किसी रमणीक स्थान पर जाना ही उचित समझा है. करीब पांच आइएएस अधिकारी अपनी-अपनी छुट्टी मनाकर लौट आये हैं.
कुछ लोग छुट्टी पर चले गये हैं और कुछ जाने की तैयारी में हैं. दूसरी तरफ आइपीएस अधिकारियों की श्रेणी में राज्य के डीजीपी तीन दिनों के सीएल (कैजुअल लीव) पर जा रहे हैं, तो डीजीपी (होमगार्ड) ने भी दो दिनों के सीएल पर जाने के लिए आवेदन दे रखा है. इन दोनों के अलावा तीन-चार अन्य आइपीएस अधिकारी भी छुट्टी पर जाने की तैयारी में हैं. हालांकि इस महीने आएएस की तुलना में काफी कम संख्या में आइपीएस अधिकारी छुट्टी पर जा रहे हैं.
दिसंबर महीने में अधिकारियों का छुट्टी पर जाना मजबूरी या लाचारी है, क्योंकि अधिकांश का सीएल, पीएल या अन्य वर्ग की छुट्टियां काफी संख्या में बची हुई रहती हैं. इस कारण साल खत्म करने पर छुट्टियां लैप्स होने से बचाने के लिए लेना पड़ता है. फिर भी कई अधिकारियों की छुट्टी लैप्स कर ही जाती है.

Next Article

Exit mobile version