दो सगे भाइयों की हत्या में पुलिस खाली हाथ

फुलवारीशरीफ : रसा बजार के मुकीमपुर में हुए डबल मर्डर मामले में उसके चाचा सुशील सिंह समेत चचेरे भाई भाई संतोष यादव, रणजीत राय, महावीर राय, अरविंद राय व नागा राय समेत नौ लोगों को हत्यारोपित किया गया है. डबल ब्रदर मर्डर के चौबीस घंटे बाद एक हत्यारे को भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 5:36 AM
फुलवारीशरीफ : रसा बजार के मुकीमपुर में हुए डबल मर्डर मामले में उसके चाचा सुशील सिंह समेत चचेरे भाई भाई संतोष यादव, रणजीत राय, महावीर राय, अरविंद राय व नागा राय समेत नौ लोगों को हत्यारोपित किया गया है.
डबल ब्रदर मर्डर के चौबीस घंटे बाद एक हत्यारे को भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया की विशेष टीम का गठन कर लगातार कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. थानेदार प्रेम राज चौहान ने बताया की मृतकों के परिजनों को चालीस हजार रुपये मुआवजा दिये गये हैं. साथ ही लेबर एक्ट के तहत एक लाख मुआवजा देने की अनुशंसा की गयी है.
दोपहर बाद दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. नामजदों के रिश्तेदारों खगौल, नालंदा , नगरनौसा आदि कई संभावित ठिकानों पर पुलिस के छापे पड़ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version