एक कदम और दौड़ी अपनी मेट्रो, अंतिम डीपीआर तैयार, कैबिनेट से सहमति की तैयारी
पटना : पटना मेट्रो परियोजना को अंतिम रूप देने की दिशा में नगर विकास एवं आवास विभाग ने पहल आरंभ कर दी है. मेट्रो की फाइनल डीपीआर तैयार है. अब कैबिनेट से इसकी सहमति ली जायेगी.फिलहाल वित्त विभाग की इस पर सहमति के लिए फाइल भेज दी गयी है. नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर […]
पटना : पटना मेट्रो परियोजना को अंतिम रूप देने की दिशा में नगर विकास एवं आवास विभाग ने पहल आरंभ कर दी है. मेट्रो की फाइनल डीपीआर तैयार है. अब कैबिनेट से इसकी सहमति ली जायेगी.फिलहाल वित्त विभाग की इस पर सहमति के लिए फाइल भेज दी गयी है. नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने बताया कि पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के कार्यों में तेजी से प्रगति होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 22 दिसंबर को विभाग की समीक्षा बैठक के बाद इस दिशा में कैबिनेट से सहमति लेने के बाद फाइल केंद्र सरकार को भेज दी जायेगी.
केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद इसका टेंडर जारी किया जायेगा. डीपीआर की मंजूरी मिलने के बाद 30 सप्ताह के अंदर भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव रखा गया है. इस दौरान ही समानांतर रूप से उपयोगिता संबंधी गतिविधियों को भी पूरा कर लिया जाना है. केंद्र सरकार से पटना मेट्रो के लिए 30 सप्ताह के अंदर मंजूरी लेने के लिए पहल होगी. इन सारी गतिविधियों को पूरा कर जून के मध्य में टेंडर जारी कर दिया जायेगा.
पहले चरण में बनेंगे दो कोरिडोर
इस्ट-वेस्ट कोरिडोर : 13.68 किलोमीटर
स्टेशन : दानापुर, सगुनामोड़, आरपीएस मोड़, पाटलिपुत्रा, रूकनपुरा, राजाबाजार, गोल्फ क्लब, पटना जू, विकास भवन, हाइकोर्ट, इनकम टैक्स, पटना जंक्शन व मीठापुर,
इस्ट-वेस्ट कोरिडोर : 13.68 किलोमीटर
स्टेशन : दानापुर, सगुनामोड़, आरपीएस मोड़, पाटलिपुत्रा, रूकनपुरा, राजाबाजार, गोल्फ क्लब, पटना जू, विकास भवन, हाइकोर्ट, इनकम टैक्स, पटना जंक्शन व मीठापुर,
नार्थ-साउथ कोरिडोर : 14.20 किलोमीटर
स्टेशन : पटना जंकशन, अाकाशवाणी, गांधीमैदान, पीएमसीएच, विश्वविद्यालय, प्रेमचंद्र रंगशाला, राजेंद्रनगर, एनएमसीएच, कुम्हरार, गांधी सेतु, जीरो माइल, न्यू आइबीटीएस.
भूमि अधिग्रहण
सरकारी जमीन 58321 वर्ग मीटर
निजी भूमि 81830 वर्ग मीटर
निजी संपत्ति 157 अदद
सार्वजनिक संपत्ति 38 अदद