Loading election data...

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 20 व 21 को दिल्ली में

पटना : बिहार चुनाव मेंमिलीजीतसे उत्साहित जदयूने अब अन्य राज्यों में भी भाजपा के खिलाफ मोरचा खोलने का मन बनाया है. इसी के मद्देनजर जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 20 और 21 दिसंबर को दिल्ली मेंबुलायीगयी है. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस अहमबैठकके दौरान पश्चिम बंगालवउत्तर प्रदेश में होने वाले आगामीविधानसभा चुनावकेसंबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 3:02 PM

पटना : बिहार चुनाव मेंमिलीजीतसे उत्साहित जदयूने अब अन्य राज्यों में भी भाजपा के खिलाफ मोरचा खोलने का मन बनाया है. इसी के मद्देनजर जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 20 और 21 दिसंबर को दिल्ली मेंबुलायीगयी है. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस अहमबैठकके दौरान पश्चिम बंगालवउत्तर प्रदेश में होने वाले आगामीविधानसभा चुनावकेसंबंध में रणनीति परचर्चा की संभावना है.

सूत्रों के मुताबिक जदयूउन राज्यों में गंठबंधन बनाने को प्राथमिकता देगा जहां आनेवाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. हालांकि भाजपाईयों के मुताबिकजदयूके इस कदम से एनडीएपरकुछखास फर्क नहीं पड़नेजारहाहै. गौर हो कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगालकेसाथहीअसम, केरल, पांडिचेरी, तमिलनाडुएवं केरल में भी विधानसभा चुनाव होने हैं.ऐसेमें जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को अहम माना जा रहा हैं.

Next Article

Exit mobile version