बिहार में नई शराबनीति तैयार, दो चरणों में होगी शराबबंदी
पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर कंफ्यूजन दूर होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में बिहार सरकार में उत्पाद मंत्री जलील मस्तान ने कहा कि पहले चरण में 1 अप्रैल से देशी शराब पर लगेगी रोक और सितम्बर 2016 से विदेशी शराब भी होगी बंद. यानि अप्रैल में पूर्ण शराबबंदी […]
पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर कंफ्यूजन दूर होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में बिहार सरकार में उत्पाद मंत्री जलील मस्तान ने कहा कि पहले चरण में 1 अप्रैल से देशी शराब पर लगेगी रोक और सितम्बर 2016 से विदेशी शराब भी होगी बंद. यानि अप्रैल में पूर्ण शराबबंदी नहीं होगी. मंत्री ने कहा कि BSBCL का विदेशी शराब की दुकान खोलना नई नीति का हिस्सा है और पहला चरण पूरा होते ही दूसरे चरण की शराबबंदी लागू होगी.
मंत्री ने कहा कि सरकार की नयी शराब नीति बनकर तैयार है पहले चरण में एक अप्रैल से देशी शराब पर लगेगी रोक. वहीं दूसरी ओर नई नई शराब नीति पर शराब व्यवसायियों ने सीएम नीतीश के खिलाफ समाहरणालय पर की नारेबाजी भी की है. व्यवसायियों का मानना है कि शराबबंदी से पहले खैनी-बीड़ी पर रोक लगाकर बिहार को नशा मुक्त करें. गौरतलब हो कि इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी की घोषणा कर दी है. जबकि कभी विभाग तो कभी विभाग के मंत्री द्वारा लगातार कंफ्यूजन वाले बयान जारी किए जा रहे हैं. विभाग के उत्पाद एवं मद्द निषेध आयुक्त ने राज्य के सभी सहायक उत्पाद अधिकारियों को 15 दिसंबर की तारीख में जो पत्र लिखा है उससे साफ स्पष्ट हो रहा है कि बिहार में विभाग स्वयं विदेशी शराब की दुकान खोलने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
पत्र के मुताबिक उत्पाद कमिश्नर ने बीएसबीसीएल अधिकारियों को गोदाम और खुदरा दुकान खोलने के लिए जमीन उपल्ब्ध कराने का निर्देश दिया है. क्योंकि खुदरा में विदेशी शराब बेचने का प्लान विभाग कर रहा है. जमीन खोजने का काम सहायक आयुक्तों को सौंपा गया है. यह विवरण विभाग की ओर से जारी विभागीय पत्रांक संख्या 3826 में निर्देशित किया गया है. इस पत्र के आने के बाद एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गरम है कि आखिर राज्य में शारबबंदी होगी या नहीं या केवल सरकारी सिर्फ देशी शराब की बिक्री ही बंद करेगी. जानकारी की मानें तो हालांकि उत्पाद विभाग द्वारा जो प्रस्ताव तैयार किया गया है उसमें सिर्फ देशी शराब बंदी का जिक्र किया गया है. हालांकि मुख्यमंत्री ने कई बार यह बयान दे दिया है कि शराबबंदी को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं शराब बंद होगी.