छात्राओं को हेल्दी रहने की सलाह दी गयी
छात्राओं को हेल्दी रहने की सलाह दी गयी लाइफ रिपोर्टर पटना अरविंद महिला कॉलेज में वीमेन इंपावरमेंट सेल, इतिहास विभाग एवं गृह विज्ञान के संयुक्त रूप से शुक्रवार को हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें किशोरियों एवं महिलाओं को स्वास्थ्य की समस्याओं के प्रति जागरूक कराया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वीमेन इंपावरमेंट […]
छात्राओं को हेल्दी रहने की सलाह दी गयी लाइफ रिपोर्टर पटना अरविंद महिला कॉलेज में वीमेन इंपावरमेंट सेल, इतिहास विभाग एवं गृह विज्ञान के संयुक्त रूप से शुक्रवार को हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें किशोरियों एवं महिलाओं को स्वास्थ्य की समस्याओं के प्रति जागरूक कराया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वीमेन इंपावरमेंट सेल की संयोजक एवं इतिहास विभाग की प्रोफेसर डॉ पूनम चौधरी ने की.इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में स्त्री विशेषज्ञ डॉ नीना अग्रवाल मौजूद थी. मौके पर मौजूद इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ उषा झा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. डॉ नीना अग्रवाल ने किशोरियों एवं महिलाओं में होने वाली कठिनाइयों एवं बीमारियों पर प्रकाश डाला. वहीं उन्होंने कहा कि सावधानी बरतकर एवं सहजता अपना कर बीमारी से सुरक्षित रहा जा सकता है. इस बात की भी हिदायत दी गयी कि खान-पान पर खासतौर पर ध्यान देने की जरूरत है. कार्यक्रम का संचालन सेल के सदस्य एवं इतिहास विभाग के शिक्षिका प्रो अंजली प्रसाद ने किया. इस कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं के खून, शुगर, बीपी एवं हिमोग्लोबीन की जांच की गयी. इस कार्यक्रम में गृहविज्ञान की शिक्षिकाएं डॉ कुंजन, डॉ नीलम, श्वेता, सोनी आदि मौजूद थी.