एमएलसी व भाई फरार

पटना: विधान परिषद के सदस्य नवल किशोर यादव व उनके भाई विजय यादव बुधवार को भी पुलिस के हाथ नहीं लग सके. सचिवालय थाना के अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोनों फरार हैं. दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं मंगलवार की रात भवानी स्वीट्स होम से गिरफ्तार कर्मचारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2013 8:25 AM

पटना: विधान परिषद के सदस्य नवल किशोर यादव व उनके भाई विजय यादव बुधवार को भी पुलिस के हाथ नहीं लग सके. सचिवालय थाना के अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोनों फरार हैं.

दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं मंगलवार की रात भवानी स्वीट्स होम से गिरफ्तार कर्मचारी मुन्ना कुमार ठाकुर (चांगर, कंकड़बाग), गणोश कुमार (बासोपट्टी, मधुबनी) व कुणाल कुमार (भगवानपुर, वैशाली) को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया.

मंगलवार को हुई थी छापेमारी: मंगलवार की रात सचिवालय डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने न्यू सचिवालय के समीप स्थित भवानी स्वीट्स होम में छापेमारी की थी, तो वहां खुलेआम शराब की बिक्री हो रही थी.

पुलिस ने मौके से तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया था. इनके पास से पुलिस ने नौ कार्टन बियर, 107 बोतल विभिन्न कंपनियों की शराब, चार घरेलू गैस सिलिंडर, नौ कॉमर्शियल सिलिंडर, एक फ्रीज व अन्य सामान भी बरामद किये थे. पुलिस एमएलसी नवल किशोर यादव, उनके भाई विजय यादव सहित गिरफ्तार कर्मचारियों के खिलाफ सचिवालय थाने में भादवि की धारा 420/120बी, व 47 उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था.

Next Article

Exit mobile version