परेशान भाजपाइयों का कोई इलाज नहीं
पटना: जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह, प्रो राम किशोर सिंह, राजीव रंजन प्रसाद व महासचिव रणवीर नंदन ने कहा कि सरकार से हटाये जाने के बाद पिछले पांच महीने से सुशील मोदी सहित भाजपा के कई नेताओं का राजनीतिक जीवन सांसत में है. उन्हें भय सता रहा है कि भ्रष्टाचार के मामले में […]
पटना: जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह, प्रो राम किशोर सिंह, राजीव रंजन प्रसाद व महासचिव रणवीर नंदन ने कहा कि सरकार से हटाये जाने के बाद पिछले पांच महीने से सुशील मोदी सहित भाजपा के कई नेताओं का राजनीतिक जीवन सांसत में है.
उन्हें भय सता रहा है कि भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानेवाले मुख्यमंत्री के सामने कहीं भाजपा की पोल न खुल जाये. इसलिए हमेशा मंत्रिमंडल विस्तार की बात करते रहते हैं. जदयू नेताओं ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी का काटरूनिस्ट अवतार सामने आया है. जनता की समस्या पर चिंता करने के बजाय वे इससे परेशान हैं कि बिहार के विकासात्मक कार्यो की जानकारी कैसे आम लोगों तक जा रही है. वे विकासात्मक कार्यो से परेशान हैं, जिसका कोई इलाज नहीं.
काटरून में सीएम का एक पैर टूटा हुआ दिखा कर मोदी कुछ देर के लिए मीडिया में आ सकते हैं, पर मुख्यमंत्री को बिहार की जनता विकास का ही धावक मानती है. भाजपा की असलियत काटरून से अधिक नहीं है. भाजपा को बताना चाहिए कि उनके मंत्रियों के रहते व अनुपस्थिति में उन विभागों का क्या हाल है. पटना में गंगा पथ, एम्स टू दीघा एलिवेटेड सड़क पर काम शुरू, धतवल-धनहा पुल का उद्घाटन, तीन मेगा ब्रिजों की स्वीकृति, विजय घाट व सहरसा पुल के उद्घाटन की स्थिति, स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक सुधार और कौशल विकास मिशन की प्रगति का भी समय बताना चाहिए.
आतंकवादी घटना के बाद पुलिस ने तत्परता से काम किया, जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है. पुलिस का मनोबल कम करने के लिए जान-बूझ कर ऐसे बयान दिये जा रहे हैं. विकास के रास्ते पर चल रहे बिहार पर भाजपा की ओर से पाखंडी वक्तव्य दिये जा रहे हैं. प्रदेश महासचिव प्रो रणवीर नंदन ने कहा कि भाजपा नेता विधवा विलाप कर रहे हैं. जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा व प्रदेश महासचिव रीतेश रंजन उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा कि भाजपा नेता किसी तरह श्रेय लेना चाहते हैं.