महद्रिंा फर्स्ट च्वाइस ने छपरा में खोला शोरूम, वज्ञिापन
महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस ने छपरा में खोला शोरूम, विज्ञापनसंवाददाता, पटना महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस व्हील्स ने छपरा में नया शोरूम सिंह ऑटोमोबाइल्स खोला है. यह शोरूम बाजार समिति, छपरा के नजदीक है. उद्घाटन कंपनी के जोनल मैनेजर, पूर्व सव्यसाची दास ने किया. कहा कि कंपनी का यह 61वां आउटलेट है. यह शोरूम 1130 वर्गफीट में फैला […]
महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस ने छपरा में खोला शोरूम, विज्ञापनसंवाददाता, पटना महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस व्हील्स ने छपरा में नया शोरूम सिंह ऑटोमोबाइल्स खोला है. यह शोरूम बाजार समिति, छपरा के नजदीक है. उद्घाटन कंपनी के जोनल मैनेजर, पूर्व सव्यसाची दास ने किया. कहा कि कंपनी का यह 61वां आउटलेट है. यह शोरूम 1130 वर्गफीट में फैला हुआ है. रीजनल मैनेजर नीरज ओझा ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में 149 डीलर्स हैं. वर्ष के अंत तक इसे 170 तक पहुंचाना है. इसमें पटना, गया, रक्सौल, सहरसा, बिहारशरीफ आदि प्रमुख हैं. मौके पर शोरूम के प्रबंध निदेशक बीरबल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.