आज से शुरू होगी फिटनेस व प्रदूषण जांच
आज से शुरू होगी फिटनेस व प्रदूषण जांच ओवरलोडिंग में पकड़ी गयी 33 ट्रक, वसूला गया साढे चार लाख जुर्मानापटना. परिवहन आयुक्त के निर्देश पर जीरो माइल से ओवरलोडेड 33 ट्रक पकड़े गये. इनसे चार लाख 68 हजार छह सौ जुर्माना वसूला गया. इन गाड़ियों में बालू व गिटटी थी. इनको ट्रासंपोर्ट नगर थाना में […]
आज से शुरू होगी फिटनेस व प्रदूषण जांच ओवरलोडिंग में पकड़ी गयी 33 ट्रक, वसूला गया साढे चार लाख जुर्मानापटना. परिवहन आयुक्त के निर्देश पर जीरो माइल से ओवरलोडेड 33 ट्रक पकड़े गये. इनसे चार लाख 68 हजार छह सौ जुर्माना वसूला गया. इन गाड़ियों में बालू व गिटटी थी. इनको ट्रासंपोर्ट नगर थाना में ले जाया गया. अभियान अभी इसी तरह से जारी रहेगा. पटना डीटीओ सुरेंद्र झा ने कहा कि ओवरलोडेड गाड़ियों को पकड़ने का अभियान चलता रहेगा. इसके अलावा शनिवार से फिटनेस व प्रदूषण जांच शुरू होगा. जीओ माइल के साथ राजधानी के मुख्य चौराहा पर जांच प्वाइंट बनाया गया है. जिन गाड़ियों की फिटनेस ठीक नहीं होगी और प्रदूषण का पेपर नहीं होगा, उन पर कार्रवाई की जायेगी.