शराब माफियाओं के दबाव में हैं सीएम : पप्पू यादव
शराब माफियाओं के दबाव में हैं सीएम : पप्पू यादव पटना. जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आरोप लगाया है कि सरकार शराब माफियाओं के दबाव में आकर पूर्ण शराबबंदी से पीछे हट गयी है. सीएम नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि पूर्ण शराबबंदी लागू होगी, […]
शराब माफियाओं के दबाव में हैं सीएम : पप्पू यादव पटना. जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आरोप लगाया है कि सरकार शराब माफियाओं के दबाव में आकर पूर्ण शराबबंदी से पीछे हट गयी है. सीएम नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि पूर्ण शराबबंदी लागू होगी, लेकिन अब शराब बेचने के रास्ते व बहाना तलाश रहे हैं. सांसद पप्पू यादव और पार्टी के राष्ट्रीय अभियान समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा ने संयुक्त बयान में कहा है कि जन अधिकार पार्टी पूर्ण शराब बंदी के लिए अभियान चलाएगी और सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगी. सरकार ने दस करोड़ जनता के साथ विश्वासघात किया है. विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने नीतीश कुमार को पूर्ण शराब बंदी के नाम पर वोट दिया और अब वे महिलाओं के भरोसे को अपमानित कर रहे हैं. सरकार नयी शराब नीति की आड़ में शराब बेचने की नयी राह तलाश रही है. शहरों में शराब बेचने की छूट रहेगी, लेकिन गांवों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. इससे सरकार का दोहरा चरित्र उजागर होता है. महिलाएं या गरीब गांव के हों या शहर के, सभी शराब से बर्बाद हो रहे हैं. पार्टी सरकार की दोहरी नीति का विरोध करेगी.