राजीव नगर गोलीकांड में दो और गिरफतार
राजीव नगर गोलीकांड में दो और गिरफतार नेपाली नगर में जमीन के विवाद में चली थी गोली, एक की हो गयी थी मौत, दो हुए थे घायल संवाददाता, पटना राजीव नगर गोलीकांड मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मांटी (दीघा) व रॉबिन (पाटलिपुत्र) को पकड़ लिया. ये दोनों भी घटना के समय वहां मौजूद थे. […]
राजीव नगर गोलीकांड में दो और गिरफतार नेपाली नगर में जमीन के विवाद में चली थी गोली, एक की हो गयी थी मौत, दो हुए थे घायल संवाददाता, पटना राजीव नगर गोलीकांड मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मांटी (दीघा) व रॉबिन (पाटलिपुत्र) को पकड़ लिया. ये दोनों भी घटना के समय वहां मौजूद थे. इस मामले में फिलहाल मुख्य आरोपी नीरज फरार है. चार अन्य लोगों को पुलिस की टीम ने गुरूवार को पकड़ लिया था. विदित हो कि जमीन के विवाद को लेकर हुए गोलीकांड में एक की मौत हो गयी थी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये थे.