नकली दवा गिरोह का भंडाफोड़, 60 कंपनी पर कार्रवाई
नकली दवा गिरोह का भंडाफोड़, 60 कंपनी पर कार्रवाईफोटो सरोज देंगे – पांच दुकानों में 325 प्रकार की दवा जब्त, कुल 6 करोड़ का है माल- चार प्रकार की नकली दवा पकड़ी गयी- पूरे भारत की 60 कंपनियों पर एक साथ मामला हुआ दर्ज संवाददाता, पटना वाणिज्य कर विभाग और औषधी नियंत्रण विभाग की छापेमारी […]
नकली दवा गिरोह का भंडाफोड़, 60 कंपनी पर कार्रवाईफोटो सरोज देंगे – पांच दुकानों में 325 प्रकार की दवा जब्त, कुल 6 करोड़ का है माल- चार प्रकार की नकली दवा पकड़ी गयी- पूरे भारत की 60 कंपनियों पर एक साथ मामला हुआ दर्ज संवाददाता, पटना वाणिज्य कर विभाग और औषधी नियंत्रण विभाग की छापेमारी में शुक्रवार को नकली दवाएं पकड़ी गयीं. पांच दुकान मिल कर इस तरह का करोबार करते थे. इसके अलावा ये दुकान दवा पर गलत प्रचार कर मार्केट में सप्लायी भी करते थे. दरअसल औषधी विभाग बेनी माधव लेन के पांच दुकानों पर फिर से छापा मारा. इस दौरान वहां 325 प्रकार की कुल छह करोड़ रुपये की दवाएं पकड़ी गयी हैं. इन दवाओं को जब्त कर लिया गया है. औषधी विभाग के अनुसार सुमित ड्रग्स, मुरारी इंटरनेशनल इंटर प्राइजर, अमित ड्रग्स दुर्गा फर्मा से दवा जब्त की गयी. 325 तरह की दवाओं में 4 प्रकार की नकली दवा पायी गयी. इनमें जैक्सीन, जिनकोवेट, हेपेटोग्लोबिन और न्यूरोपैक्टीन दवा शामिल है. बिहार सहित पूरे भारत की कुल 60 कंपनी मिल कर सप्लायी का कारोबार चलाते थे. इसको देखते हुए औषधी विभाग ने औषधी एवं चमत्कारी उपचार अधिनियम की धारा 1954 एक्ट के अंर्तगत मामला दर्ज कर लिया गया है. विभाग के अधिकारियों के अनुसार कुल 60 कंपनियों पर कार्रवाई करने के लिए यहां से टीम जायेगी. छापेमार कार्रवाई के मौके पर ड्रग्स इंस्पेक्टर सच्चितानंद विक्रांत, विकास सिरोमणी और अशोक यादव आदि लोग शामिल थे. शनिवार को भी चिह्नित दुकानों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी.