बिहार के पुराने अस्पतालों में जल्द बढ़ेंगी सुविधायें: आरके महाजन
बिहार के पुराने अस्पतालों में जल्द बढ़ेंगी सुविधायें: आरके महाजनफोटो सरोज देंगे – बिहार के बड़े पुराने अस्पतालों में सुविधा बढ़ाने की तैयारी, बनी रूप रेखा- खुलने वाले नये अस्पतालों में प्रधान सचिव ने डॉक्टरों से मांगा सहयोगसंवाददाता, पटनाबिहार के सभी पुराने बड़े अस्पतालों में जल्द ही सुविधायें बढ़ेंगी. अस्पतालों को चिन्नित कर लिया गया, […]
बिहार के पुराने अस्पतालों में जल्द बढ़ेंगी सुविधायें: आरके महाजनफोटो सरोज देंगे – बिहार के बड़े पुराने अस्पतालों में सुविधा बढ़ाने की तैयारी, बनी रूप रेखा- खुलने वाले नये अस्पतालों में प्रधान सचिव ने डॉक्टरों से मांगा सहयोगसंवाददाता, पटनाबिहार के सभी पुराने बड़े अस्पतालों में जल्द ही सुविधायें बढ़ेंगी. अस्पतालों को चिन्नित कर लिया गया, रूप रेखा तैयार कर वहां पर काम शुरू हो जायेगा. यह कहना है बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन का. शुक्रवार को इंडियन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी के 22 वां वार्षिक अधिवेशन आइकॉन 2015 का उद्घाटन प्रधान सचीव आरके महाजन और चीफ जस्टिस इकबाल अंसारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस मौके पर प्रधान सचिव आरके महाजन ने कहा कि पटना के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और दरभंगा मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधायें बढ़ायीजायेंगी. मरीजों की मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए वहां नये बेड, चादर, दवा आदि प्रकार की सुविधायें बढ़ायी जायेंगी. इसके अलावा यहां अत्याधनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित किया जायेग. वहीं नये मेडिकल कॉलेज खोले जाने के बारे में प्रधान सचिव ने कहा कि इसमें नये डॉक्टरों की भूमिका अहम होगी. इसमें खासकर कार्डियों के डॉक्टरों का भी योगदान रहेगा. वहीं चीफ जस्टिस इकबाल अहमद अंसारी ने कहा कि पटना में चिकित्सा की सुविधा का विस्तार हो रहा है. ऐसे में डॉक्टर को सभी मरीज के अपने परिवार का सदस्य समझ कर इलाज करना चाहिये. उन्होंने डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा. इस मौके पर आइजीआइएमएस के डायरेक्टर जीके सिंह, पटना हाइकोर्ट के जस्टिस दिनेश कुमार सिंह आदि लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया.