मैट्रिक परीक्षार्थियों का हर सप्ताह होगा टेस्ट

मैट्रिक परीक्षार्थियों का हर सप्ताह होगा टेस्ट23 को सभी जिला में प्रधानाध्यापकों की होगी बैठकसंवाददाता, पटना2016 में मैट्रिक परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को अब हर सप्ताह टेस्ट होगा. सेंटप एक्जाम के बाद सभी स्कूलों में नियमित रूप में क्लास होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार ने शुक्रवार को सभी जिलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 10:52 PM

मैट्रिक परीक्षार्थियों का हर सप्ताह होगा टेस्ट23 को सभी जिला में प्रधानाध्यापकों की होगी बैठकसंवाददाता, पटना2016 में मैट्रिक परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को अब हर सप्ताह टेस्ट होगा. सेंटप एक्जाम के बाद सभी स्कूलों में नियमित रूप में क्लास होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार ने शुक्रवार को सभी जिलों को निर्देश दे दिया है. सेंटप एक्जाम के बाद छात्र-छात्राओं के रिजल्ट की समीक्षा की जायेगी और जिस विषय में वे कमजोर होंगे, उसका उन्हें रीविजन कराया जायेगा. हर सप्ताह टेस्ट होने से उनकी परीक्षा के लिए तैयारी हो जायेगी. इसके साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मॉडल प्रश्न पत्र विभाग के वेबसाइट पर डाला जायेगा. सेंटप परीक्षा के बाद छात्रों के अभिभावकों और शिक्षकों की मीटिंग की जायेगी और 2016 के मैट्रिक परीक्षा के लिए बच्चों को तैयार किया जायेगा. इसके साथ-साथ मैट्रिक परीक्षार्थियों का फॉर्म भरते समय उनका इ-मेल एडरेश लिया जायेगा, जिस पर एडमिट कार्ड, नोट्स और अंक पत्र भेजा जायेगा. जिस स्टूडेंट का इ-मेल एडरेश नहीं होगा उस स्कूल का या उसके शिक्षक का इमेल एडरेश लिया जाये. इन्हें लागू करने के लिए सभी जिलों में 23 दिसंबर को जिला स्तर पर डीइओ, डीपीओ (आरएमएसए) हाइ स्कूल व प्लस टू स्कूल के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की जाये. इसके बाद 31 दिसंबर तक सभी बिंदुओं को लागू कर सभी जिला विभाग को अपना प्रतिवेदन दे दें.

Next Article

Exit mobile version