पहलेजा-परमानंदपुर तक का सीआरएस ने किया निरीक्षण
पहलेजा-परमानंदपुर तक का सीआरएस ने किया निरीक्षण पटना. रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्व सर्किल पीके आचार्य ने गंगा ब्रिज, दीघा से संबंधित निरीक्षण के क्रम में शुक्रवार को पुश ट्रॉली से पहलेजा जंकशन से परमानंदपुर व सोनपुर से पहलेजा जंकशन तक का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान श्री आचार्य ने ट्रैक, सिगनल व संरक्षा आदि से […]
पहलेजा-परमानंदपुर तक का सीआरएस ने किया निरीक्षण पटना. रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्व सर्किल पीके आचार्य ने गंगा ब्रिज, दीघा से संबंधित निरीक्षण के क्रम में शुक्रवार को पुश ट्रॉली से पहलेजा जंकशन से परमानंदपुर व सोनपुर से पहलेजा जंकशन तक का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान श्री आचार्य ने ट्रैक, सिगनल व संरक्षा आदि से जुड़े पहलुओं की गहन जांच की. इसके साथ उन्होंने विभिन्न पुल-पुलिया आदि का भी निरीक्षण किया और रखरखाव का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, निर्माण एलएम झा, सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक एमके अग्रवाल, मुख्य इंजीनियर, गंगा ब्रिज एके दुबे सहित कई वरीय अधकारी मौजूद थे.