47 मिनट विलंब से खुली पाटलिपुत्रा-यशवंतपुर एक्सप्रेस
47 मिनट विलंब से खुली पाटलिपुत्रा-यशवंतपुर एक्सप्रेस संवाददाता, पटना पाटलिपुत्रा जंकशन से शुक्रवार की रात खुलने वाली ट्रेन संख्या 22351, पाटलिपुत्रा-यशवंतपुर लगभग 47 मिनट विलंब से रात नौ बज कर दो मिनट पर जंकशन से खुली. ट्रेन के खुलने का निर्धारित समय रात आठ बज कर 15 मिनट है. यह ट्रेन रविवार को 20.55 बजे […]
47 मिनट विलंब से खुली पाटलिपुत्रा-यशवंतपुर एक्सप्रेस संवाददाता, पटना पाटलिपुत्रा जंकशन से शुक्रवार की रात खुलने वाली ट्रेन संख्या 22351, पाटलिपुत्रा-यशवंतपुर लगभग 47 मिनट विलंब से रात नौ बज कर दो मिनट पर जंकशन से खुली. ट्रेन के खुलने का निर्धारित समय रात आठ बज कर 15 मिनट है. यह ट्रेन रविवार को 20.55 बजे यशवंतपुर पहुुंचेगी. शुक्रवार की रात जब ट्रेन खुलने में विलंब हुई, तो यात्री काफी परेशान हो गये. ट्रेन कब तक खुलेगी, इस बारे में यात्रियों को पता ही नहीं चल रहा था, बाद में जाकर एनाउंसमेंट किया गया कि ट्रेन नौ बजे खुलेगी. मालूम हो कि नये जंकशन से यह दूसरी ट्रेन खुली है. अब रविवार को 13255, पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस रात साढ़े आठ बजे पाटलिपुत्र जंकशन से खुलेगी.