राजद कार्यालय में सदस्यता शुल्क व अधकट्टी जमा करने की भीड़

राजद कार्यालय में सदस्यता शुल्क व अधकट्टी जमा करने की भीड़संवाददाता, पटनाराजद का सत्ता में होने का असर पार्टी की सदस्यता अभियान पर दिख रहा है. पार्टी नेताओं द्वारा राजद की सदस्यता अभियान के तहत इन दिनों सदस्यता शुल्क और अधकट्टी जमा करने की भर दिन भीड़ लगी रहती है. पार्टी के विधायकों को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 11:08 PM

राजद कार्यालय में सदस्यता शुल्क व अधकट्टी जमा करने की भीड़संवाददाता, पटनाराजद का सत्ता में होने का असर पार्टी की सदस्यता अभियान पर दिख रहा है. पार्टी नेताओं द्वारा राजद की सदस्यता अभियान के तहत इन दिनों सदस्यता शुल्क और अधकट्टी जमा करने की भर दिन भीड़ लगी रहती है. पार्टी के विधायकों को भी सदस्यता शुल्क जमा करने के लिए काउंटर पर जाना पड़ रहा है. सभी जिलों के अध्यक्ष भी शुल्क जमा करने के लिए काउंटर पर खड़ा नजर आते हैं. पार्टी के एक दर्जन से अधिक नेता इसकी मॉनीटिरंग करते हैं. प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे जिलों से मिल रही सदस्यता की जानकारी लेते रहते हैं. पार्टी नेताओं द्वारा सदस्यता शुल्क जमा करने के लिए नौ प्रमंडल के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया गया है. गुरुवार से शुरू हुई सदस्यता शुल्क जमा करने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि सदस्यता शुल्क ओर अधकट्टी जमा करने के लिए बउ़ी संख्या में लोगों को तैनात किया गया है. उम्मीद है कि 20 के पूर्व ही सदस्यों को पूरे ब्योरा के साथ शुल्क और अधकट्टी जमा हो जायेगा. जिलों के नेताओं के लिए सदस्यता सूची संग्रह कमेटी का गठन किया गया है. तीन प्रमंडलीय कमेटी में बल्ली यादव, डा कुमार राहुल सिंह, और संजय यादव शामिल हैं.वहीं पूर्णिया प्रमंडल के लिए अमिताभ ऋतुराज, पटना प्रमंडल के लिए विनय यादव, विजय कुमार सिन्हा, सारण प्रमंडल के लिए सूरज प्रकाश और सुधांशु यादव, दरभंगा प्रमंडल के लिए प्रमेाद यादव और इकबाल अहमद, मगध प्रमंडल के लिए रामजी पासवान, सतीश चंद्रवंशी, अशोक यादव, कोसी प्रमंडल के लिए नवनीत कुमार यादव, गुलाम रब्बानी, विजय कुमार यादव, तिरहुत प्रमंडल के लिए महेंद्र विद्यार्थी,प्रमोद कुमार सिन्हा, लोकश कुमार, भागलपुर प्रमंडल के लिए शाहीद जमाल, कुंदन कुमार राम, और मुंगेर प्रमंडल के लिए सावन गुप्ता, असलम आजाद और विनय बिहारी को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

Next Article

Exit mobile version