एनओयू फेल छात्रों को मिलेगा एक और मौका
एनओयू फेल छात्रों को मिलेगा एक और मौका संवाददाता, पटना नालंदा खुला विश्वविद्यालय में सर्टिफिकेट, इन्टरमीडिएट, पीजी डिप्लोमा तथा इंटर पाठ्यक्रमों के विगत वर्षों की परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण, अनुपस्थित एवं परीक्षा से निष्कासित (द्वितीय परीक्षा में निष्कासित विद्यार्थियों को छोड़कर) विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2016 की परीक्षा19 जनवरी को अपना एडमिट कार्ड, सत्रीय कार्य उत्तर […]
एनओयू फेल छात्रों को मिलेगा एक और मौका संवाददाता, पटना नालंदा खुला विश्वविद्यालय में सर्टिफिकेट, इन्टरमीडिएट, पीजी डिप्लोमा तथा इंटर पाठ्यक्रमों के विगत वर्षों की परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण, अनुपस्थित एवं परीक्षा से निष्कासित (द्वितीय परीक्षा में निष्कासित विद्यार्थियों को छोड़कर) विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2016 की परीक्षा19 जनवरी को अपना एडमिट कार्ड, सत्रीय कार्य उत्तर पुस्तिका एवं सत्रीय कार्य विश्वविद्यालय मुख्यालय से प्राप्त करेंगे. डाक के माध्यम से भेजे गये फॉर्म पर विद्यार्थी के हस्ताक्षर में अगर पूर्व में किए गये हस्ताक्षर से भिन्नता पायी जाती है या फॉर्म निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होता है तो फॉर्म अस्वीकृत हो जायेगा . सर्टिफिकेट, इन्टरमीडिएट, पीजी डिप्लोमा पाठ्क्रमों के सभी अनुतीर्ण विद्यार्थियों का सभी पत्रों की परीक्षा में सम्मिलित होना होगा. कुलसचिव एसपी सिन्हा के अनुसार द्वितीय परीक्षा 2015 से निष्कासित परीक्षार्थी 2016 की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे. सर्टिफिकेट एवं इन्टरमीडिएट पाठ्यक्रमों की वार्षिक परीक्षा 9 फरवरी से प्रारंभ होगी.