छात्र संघ चुनाव के लिए होगा आंदोलन

छात्र संघ चुनाव के लिए होगा आंदोलन पटनाछात्र समागम के प्रदेश पदाधिकारियों, यूनिवर्सिटी अध्यक्षों व जिला संयोजकों की संयुक्त बैठक जदयू कार्यालय में शुक्रवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए छात्र समागम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रंजन कुमार ने कहा कि कैंपस में छात्रों को उनका लोकतांत्रिक अधिकार नहीं दिया गया है. जिसके चलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 11:41 PM

छात्र संघ चुनाव के लिए होगा आंदोलन पटनाछात्र समागम के प्रदेश पदाधिकारियों, यूनिवर्सिटी अध्यक्षों व जिला संयोजकों की संयुक्त बैठक जदयू कार्यालय में शुक्रवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए छात्र समागम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रंजन कुमार ने कहा कि कैंपस में छात्रों को उनका लोकतांत्रिक अधिकार नहीं दिया गया है. जिसके चलते राज्य के यूनिवर्सिटी के कुलपति निरंकुश हो गये है. यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक अराजकता एवं भ्रष्टाचार चरम पर है. यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए आंदोलन होगा. नये वर्ष में यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा. छात्र समादम के सभी साथी यूनिवर्सिटी व कॉलेज स्तर पर सदस्यता अभियान तेज करेंगे. जनवरी महीने से लेकर मार्च तक सदस्यता प्रथम फेज में चलाया जायेगा. मौके पर छात्र समागम के सभी छात्र नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version