नकली दवा गिरोह का भंडाफोड़
पटना : वाणिज्य कर विभाग और औषधी नियंत्रण विभाग की छापेमारी में शुक्रवार को नकली दवाएं पकड़ी गयीं. पांच दुकान मिल कर इस तरह का करोबार करते थे. इसके अलावा ये दुकान दवा पर गलत प्रचार कर मार्केट में सप्लायी भी करते थे. दरअसल औषधी विभाग बेनी माधव लेन के पांच दुकानों पर फिर से […]
पटना : वाणिज्य कर विभाग और औषधी नियंत्रण विभाग की छापेमारी में शुक्रवार को नकली दवाएं पकड़ी गयीं. पांच दुकान मिल कर इस तरह का करोबार करते थे. इसके अलावा ये दुकान दवा पर गलत प्रचार कर मार्केट में सप्लायी भी करते थे. दरअसल औषधी विभाग बेनी माधव लेन के पांच दुकानों पर फिर से छापा मारा. इस दौरान वहां 325 प्रकार की कुल छह करोड़ रुपये की दवाएं पकड़ी गयी हैं.
इन दवाओं को जब्त कर लिया गया है. औषधी विभाग के अनुसार सुमित ड्रग्स, मुरारी इंटरनेशनल इंटर प्राइजर, अमित ड्रग्स दुर्गा फर्मा से दवा जब्त की गयी. 325 तरह की दवाओं में 4 प्रकार की नकली दवा पायी गयी. इनमें जैक्सीन, जिनकोवेट, हेपेटोग्लोबिन और न्यूरोपैक्टीन दवा शामिल है.