बिहार में होगी पूर्ण शराबबंदी : संजय सिंह
पटना़ : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार में शराबबंदी होगी. हर काम करने के लिए कायदा-कानून बना है और काम उसी के तहत होता है. नई शराब नीति के तहत भी शराब बंदी पर काम हो चुका है, लेकिन हर काम व्यवस्थित तरीके से किया जाता है, […]
पटना़ : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार में शराबबंदी होगी. हर काम करने के लिए कायदा-कानून बना है और काम उसी के तहत होता है. नई शराब नीति के तहत भी शराब बंदी पर काम हो चुका है, लेकिन हर काम व्यवस्थित तरीके से किया जाता है, ताकि शराब बेचने वाले भी अपने लिए कोई दूसरा धंधा कर सके.
उन्होंने कहा कि शराबबंदी को एक नियम के तहत लागू किया जायेगा. नीतीश कुमार ने जो वादा बिहार की जनता से किया है, उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा. बिहार में शराब का व्यवसाय बहुत बड़े स्तर पर फैला है. इस शराब से 4200 करोड़ राजस्व का फायदा बिहार सरकार को होता है फिर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है, ताकि बिहार की जनता खुशहाल हो सके. नीतीश कुमार के लिए लाभ कोई मायने नहीं रखता है.
पहले वो बिहार की जनता की भलाई देखते हैं. बिहार की गरीब जनता जो गांव में रहती है, वो देसी शराब का सेवन करती हैं और उससे महिलाएं प्रताड़ित होती हैं. पहले फेज में देसी शराब को बंद कर दिया जायेगा. देसी शराब के सेवन करने वालों की तादाद बिहार में सबसे ज्यादा है और उसका प्रभाव भी सबसे ज्यादा इलाकों में है.
हर साल बिहार में 100 से 120 करोड़ देसी शराब की बोतलें बिहार में बिकती हैं और इसकी लत लोगों में सबसे ज्यादा है, जबकि विदेशी शराब का शेयर बिहार में मात्र आठ फीसदी है जो कुछ खास तबके तक ही पहुंच पाती है. संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जिन ग्रामीण महिलाओं से वादा किया था कि वो शराबबंदी करेंगे, उनका वादा एक अप्रैल से पूरा हो जायेगा और बिहार में पूर्ण शराबबंदी हो जायेगी.