मार्च 2016 में होगा टेक्निका का आयोजन

मार्च 2016 में होगा टेक्निका का आयोजनआयोजन में जुड़ेंगे तीन नये इवेंट्सचार दिनों के लिए होगा आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटनाबिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के टेक्निकल फेस्टिवल टेक्निका का आयोजन अगले साल मार्च में होगा. इस बात की जानकारी बीआइटी पटना के फैकल्टी और टेक्निका 2016 के कंवीनर प्रोफेसर एसके सिन्हा ने दी. उन्होने बताया कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 6:22 PM

मार्च 2016 में होगा टेक्निका का आयोजनआयोजन में जुड़ेंगे तीन नये इवेंट्सचार दिनों के लिए होगा आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटनाबिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के टेक्निकल फेस्टिवल टेक्निका का आयोजन अगले साल मार्च में होगा. इस बात की जानकारी बीआइटी पटना के फैकल्टी और टेक्निका 2016 के कंवीनर प्रोफेसर एसके सिन्हा ने दी. उन्होने बताया कि इस बार आयोजन 16 से 20 मार्च तक होगा. कई नये इवेंट्स होंगेप्रोफेसर सिन्हा ने बताया कि इस बार के आयोजन में टेक्निकल, कल्चरल और लिटरेरी के करीब 50 इवेंट्स का आयोजन होगा. साथ ही इसमें तीन नये इवेंट्स सीएसआर, टेक फन और टेक रिसर्च होंगे. टेक्निका 2016 की थीम भी तय कर ली गयी है. इस बार की थीम बिहार में फूड प्रोसेसिंग होगी. इसमें फूड प्रोसेसिंग से जुड़े सारे अहम पहलू जैसे प्रोसेसिंग की प्रक्रिया, इसमें अवसर, नये उत्पाद की जानकारी और इसमें होने वाले दिक्कत जैसे मसलों पर प्रकाश डाला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version