श्रेष्ठो दुर्गापूजा समिति प्रतियोगिता में विजयवाहिनी पूजा समिति आई फर्स्ट प्रभात खबर ने दिये कई श्रेणियों में सम्मानसबने कहा, विशेष है प्रभात खबर की यह पहललाइफ रिपोर्टर पटनाप्रभात खबर की तरफ की आयोजित श्रेष्ठो दुर्गापूजा समिति प्रतियोगिता में श्री विजयवर्धिनी दुर्गा पूजा समिति ने अपनी शानदार कोशिश के बदौलत पहला स्थान हासिल किया है. अन्य दूसरी श्रेणियों में भी अवार्ड जितने में सफल रही इस पूजा समिति ने बेस्ट ओवरऑल में पहला स्थान हासिल करने में सफलता हासिल की है. इस कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को आइआइबीएम सभागार में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आइआइबीएम व जाकिर हुसैन संस्थान के निदेशक उत्तम कुमार सिंह व पटना आर्ट्स कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल प्रोफेसर श्याम शर्मा थे. इस मौके पर इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे सभी पूजा समितियों के मेंबर्स के साथ प्रभात खबर की मार्केटिंग व ब्रांडिंग टीम से जुड़े कर्मी उपस्थित थे.सराहनीय है प्रभात खबर की पहलइस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तम कुमार सिंह ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा कई वर्षों से यह मनाया जा रहा है. यह आयोजन प्रभात खबर की तरफ से किया जा रहा है. नवरात्र के अवसर पर सभी कमिटियों ने प्रयास किया. इसे देखने के लिए दूर-दूर से देखने आते हैं. आप लोगों का आयोजन महत्वपूर्ण है. नवरात्र में दिनों में पहले दिन से लेकर विसर्जन होने तक मां भगवती के लिए जो व्याख्यान दिये जाते हैं वह अद्भुत होता है. पूरे मनोयोग से जो प्रदर्शनी की जाती है, नाना प्रकार के सामग्रियों से मां दुर्गा की प्रतिमा बनायी जाती है. उसके बारे में कहने के लिए शब्द ही नहीं है. मेला में आने वाले लोगों के लिए सुविधा को लेकर जो प्रबंध किया जाता है उसके बारे में प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि लोग का हुजूम तो मां दुर्गा की प्रतिमा को देखने के लिए आता है लेकिन इस पूरे माहौल में लोगों की सुविधा के लिए जो प्रबंध किये जाते हैं वह सराहनीय होता है. पंडालों के बारे में चर्चा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि हर पंडाल में हर साल कुछ नवीनता रहती है. जिसे देखने के लिए लोग आते हैं और एक-दूसरे से उन नवीनता के बारे में चर्चा करते हैं. यह प्रशंसनीय होता है. मुझे विश्वास है कि अगले साल इन लोगों को सम्मानित करने का मौका फिर मिलेगा.बंगाल के बाद बिहार के पूजा की होती है चर्चाकार्यक्रम में अाये पूजा समितियों के प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए प्रोफेसर श्याम शर्मा ने कहा कि बंगाल के बाद अगर कहीं के दुर्गा पूजा की चर्चा होती है तो वह है बिहार की दुर्गा पूजा. पंडालों को आकर्षक तरीके से सजाने के बारे में उनका कहना था कि इन पंडालों के द्वारा आम लोग आम आदमी तक कला को पहुंचाते हैं. साथ ही देवी प्रतिमा के बहाने कलाकार की प्रतिभा को दिखाते हैं. यह बहुत सरायहनीय है. आज सभी कला के द्वारा समाज को जोड़ने का काम करते हैं. प्रभात खबर को शुक्रिया अदा करते करते हुए प्रोफेसर शर्मा ने कहा कि इसके जरिये कई प्रतिमाओं को देखने का मौका मिला. हर साल पूजा में पंडालों के कई आकारों को देखने का मौका मिलता है. इस पूजा की यही विशेषता है. साथ ही उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से इस बात के लिए अपील भी किया कि वह पूजा के आयोजन में होने वाले संगीत के आयोजनों में स्थानीय कलाकारों को मौका दें ताकि वैसी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिले. प्रभात खबर की बात अलगइस आयाेजन में अपनी बात रखते हुए वार्ड नंबर 41 के पार्षद अर्जुन यादव ने कहा कि पूजा समिति का मैं भी मेंबर हूं. इस तरह के आयोजन के लिए प्रभात खबर को विशेष रूप से धन्यवाद है. इस तरह के आयोजन से आयोजकों का मनोबल बढ़ता है. इस मौके पर आये अतिथियों को मोमेंटो भी दिया गया.बॉक्स मैटरश्रेष्ठो दुर्गा पूजा समिति प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली पूजा समितियांगोविंद मित्रा रोड़ पूजा समिति, व्यापार मंडल पूजा समिति बोरिंग रोड, नवकेतन नवयुवक संघ ब्रह्म स्थान रोड, डोमन भगत लेन, कदमकुआं, श्री दुर्गा पूजा समिति महावीर स्थान, राजा बाजार, श्री श्री नवयुवक संघ पुनाइचक, न्यू स्टूडेंट्स क्लब नंदगांव, श्री विजयवाहिनी दुर्गा पूजा समिति आनंदपुरी, दुर्गा अाश्रम शेखपुरा, श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव, खाजपुरा, पटना कालीबाड़ी, गर्दनीबागबेस्ट प्रतिमा – गोविंद मित्रा रोड- प्रथम, बाेरिंग रोड पूजा समिति व्यापार मंडल – द्वितीय और नवकेतन नवयुवक संघ, ब्रह्मस्थान- तृतीयबेस्ट पंडाल – डोमन भगत लेन कदमकुआं – प्रथम, श्री दुर्गापूजा समिति, महावीर स्थान, राजा बाजार – द्वितीय, श्री श्री नवयुवक संघ, पुनाइचक – तृतीयबेस्ट लाइटिंग – गोविंद मित्रा रोड – प्रथम, श्री श्री नवयुवक संघ, पुनाइचक – द्वितीय, न्यू स्टूडेंट्स क्लब, नंदगांव – तृतीय बेस्ट डेकोरेशन – श्री विजयवाहिनी दुर्गा पूजा समिति, आनंदपुरी – प्रथम, दुर्गा आश्रम, शेखपुरा – द्वितीय, श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव, खाजपुरा – तृतीयबेस्ट ओवरऑल – श्री विजयवाहिनी दुर्गा पूजा समिति, आनंदपुरी – प्रथम, पटना कालीबाडी, गर्दनीबाग – द्वितीय, गोविंद मित्रा रोड – तृतीयप्रभात खबर जैसा कोई नहीं- पिछले तीन सालों से यह आयोजन हो रहा है. इस बार कई अवार्ड मिले. यह हमारी मेहनत का परिणाम था. प्रभात खबर की यह पहल बहुत शानदार है.आशुतोष कुमार, श्री विजयवाहिनी दुर्गा पूजा समिति, आनंदपुरी- यह आयोजन तारीफ के काबिल है. प्रभात खबर हमारी मेहनत को उचित मंच प्रदान करता है. हमारी कोशिश को एक पहचान मिली. यह बड़ी बात है.राजेश कुमार, बाेरिंग रोड दुर्गा पूजा समिति व्यापार मंडल- प्रभात खबर ने पूरे पूजा प्रतियोगिता को आर्गनाइज किया. जिससे हमारा मनोबल बढ़ा. यह अतुलनीय है. इससे हमारा मनोबल बढ़ाता है.संतोष कुमार, प्रवक्ता, गोविंद मित्रा रोड
BREAKING NEWS
श्रेष्ठो दुर्गापूजा समिति प्रतियोगिता में विजयवाहिनी पूजा समिति आई फर्स्ट
श्रेष्ठो दुर्गापूजा समिति प्रतियोगिता में विजयवाहिनी पूजा समिति आई फर्स्ट प्रभात खबर ने दिये कई श्रेणियों में सम्मानसबने कहा, विशेष है प्रभात खबर की यह पहललाइफ रिपोर्टर पटनाप्रभात खबर की तरफ की आयोजित श्रेष्ठो दुर्गापूजा समिति प्रतियोगिता में श्री विजयवर्धिनी दुर्गा पूजा समिति ने अपनी शानदार कोशिश के बदौलत पहला स्थान हासिल किया है. अन्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement