एनुअल फेस्ट में बच्चों ने दिखाया टैलेंट
एनुअल फेस्ट में बच्चों ने दिखाया टैलेंटलाइफ रिपोर्टर पटनारंग-बिरंगी पोशाक पहन कर बच्चे काफी चहक रहे थे. यहां बच्चे ट्रेडिशनल लुक में दिखे. सभी ने अपने टैलेंट के बल पर लोगों का दिल जीत लिया. बच्चों द्वारा कई तरह की आकर्षक प्रस्तुति देखने को मिली लोयला हाइ स्कूल में. यहां शनिवार को मोंटफोर्ट मॉन्टेसरी होम […]
एनुअल फेस्ट में बच्चों ने दिखाया टैलेंटलाइफ रिपोर्टर पटनारंग-बिरंगी पोशाक पहन कर बच्चे काफी चहक रहे थे. यहां बच्चे ट्रेडिशनल लुक में दिखे. सभी ने अपने टैलेंट के बल पर लोगों का दिल जीत लिया. बच्चों द्वारा कई तरह की आकर्षक प्रस्तुति देखने को मिली लोयला हाइ स्कूल में. यहां शनिवार को मोंटफोर्ट मॉन्टेसरी होम द्वारा एनुअल फेस्ट 2015 आयोजित किया गया. इस मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में रिटायर्ट चीफ जस्टिस सचितानंद झा और गेस्ट ऑफ ऑनर इग्नू के असिस्टेंट रिजनल डायरेक्टर डॉ शालिनी दीक्षित मौजूद थे, जिन्होंने सभी को बधाई देते हुए बच्चों की बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि सभी बच्चे बहुत टैलेंटेड हैं. बच्चों के लिए यह कार्यक्रम सराहनीय है. मौके पर स्कूल के सभी सदस्य भी मौजूद थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया.