डांस, गाना, रैंप वाक और खूब हुई मस्ती
डांस, गाना, रैंप वाक और खूब हुई मस्तीजेडी वीमेंस कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटना प्रेम रतन धन पायो…चार बज गये हैं लेकिन पार्टी अभी बाकी है…तुम्हें अपना बनाने का जुनून सर पे है…डीजे वाले बाबू जरा गाना बजा दे आदि गानों से गुलजार रहा जेडी वीमेंस कॉलेज. शनिवार को यहां बीएससी एवं […]
डांस, गाना, रैंप वाक और खूब हुई मस्तीजेडी वीमेंस कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटना प्रेम रतन धन पायो…चार बज गये हैं लेकिन पार्टी अभी बाकी है…तुम्हें अपना बनाने का जुनून सर पे है…डीजे वाले बाबू जरा गाना बजा दे आदि गानों से गुलजार रहा जेडी वीमेंस कॉलेज. शनिवार को यहां बीएससी एवं बीबीए विभाग की ओर से छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया. पार्टी में छात्राओं ने खूब धूम-धड़ाका किया. डांस, गाना और मस्ती हुई. इसमें सभी कोर्स की छात्राओं ने जम कर हिस्सा लिया. दोनों विभाग की सीनियर छात्राओं ने सभी जूनियर छात्राओं का स्वागत भी किया. यार मेरी ड्रेस कैसी है…अरे वाह, तुम्हारे ऊपर यह रंग बहुत खिलता है… चलो दोस्तों के साथ एक सेल्फी लेते हैं…अादि कई तरह की बातें करती छात्राएं नजर अायीं. छात्राओं के बीच मानों फैशन का कंपीटीशन था. उन्होंने काफी उत्साहित होकर रैंप वाक भी किया. इस अवसर पर छात्राओं की मस्ती देखते बन रही थी और उन्होंने एक से एक बेहतरीन कार्यक्रम पेश किये. कार्यक्रम की शुरुआत बीए एवं बीएससी की छात्राओं के गणेश वंदना से हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज प्राचार्य डॉ सुभाष प्रसाद सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने छात्राओं को पढ़ाई के प्रति जागरूक होने को कहा और रेगुलर क्लास करने की हिदायत दी. साथ ही कॉलेज के हर एक कार्यक्रम में अपनी गतिविधियां बनाये रखने की सलाह दी. इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
