अगलगी में 10 लाख की संपत्ति राख

अगलगी में 10 लाख की संपत्ति राख- रूई-तोशक की दुकान जल कर राख – चार झोंपड़ियों समेत एक बाइक भी जली – पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर की घटना संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर में रूई-तोशक की दुकान में अगलगी के कारण दस लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग बढ़ते-बढ़ते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 9:16 PM

अगलगी में 10 लाख की संपत्ति राख- रूई-तोशक की दुकान जल कर राख – चार झोंपड़ियों समेत एक बाइक भी जली – पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर की घटना संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर में रूई-तोशक की दुकान में अगलगी के कारण दस लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग बढ़ते-बढ़ते दुकान के पीछे झोंपड़ियों तक फैल गयी और इसमें चार झोंपड़ियां जल गयीं. इतना ही नहीं, चंदन कुमार की पैशन प्रो बाइक भी आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गयी. अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है. यह घटना मो नसीम के नसीम वेंडिंग स्टेार में उस समय हुई, जब दुकान खुली थी. अचानक ही शॉर्ट सर्किट के बाद अाग लगी और रूई व तोशक होने के कारण तुरंत ही आग ने भीषण रूप ले लिया. मो नसीम ने ठंड मौसम होने के कारण काफी मात्रा में सामान इकट्ठा कर रखा था, वह सब-के-सब आग की भेंट चढ़ गया. लोगों ने आग बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन उसमें वे सफल नहीं हो पाये. फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब पहुंची, तब तक दुकान व झोंपड़ी जल गयी. हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने बाद में आग पर काबू पा लिया, जिसके कारण दुकान के मकान मालिक संजीत के घर से पहले आग बुझ गयी. ————————— लालू, तेजस्वी व तेजप्रताप कोर्ट में नहीं हुए उपस्थित पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप शनिवार को न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए. उन्हें कोतवाली थाने में दर्ज एक मामले में उपस्थित होना था. बिहार बंद के दौरान चक्का जाम, तोड़-फोड़ व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version