शहरी गरीबों को नगर निगम देगा घर

शहरी गरीबों को नगर निगम देगा घर- 985 लोगों को उपलब्ध कराये जायेंगे पक्का घर – तीन बस्तियों में बनाये जायेंगे घर, एजेंसी चयनित संवाददाता, पटना भारत सरकार की राजीव आवास और हाउस फॉर ऑल योजना के तहत निगम क्षेत्र के शहरी गरीबों को पक्का घर मुहैया कराया जायेगा. इसको लेकर निगम प्रशासन अपनी ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 9:16 PM

शहरी गरीबों को नगर निगम देगा घर- 985 लोगों को उपलब्ध कराये जायेंगे पक्का घर – तीन बस्तियों में बनाये जायेंगे घर, एजेंसी चयनित संवाददाता, पटना भारत सरकार की राजीव आवास और हाउस फॉर ऑल योजना के तहत निगम क्षेत्र के शहरी गरीबों को पक्का घर मुहैया कराया जायेगा. इसको लेकर निगम प्रशासन अपनी ओर से कवायद शुरू कर दी है. निगम प्रशासन ने राजधानी के तीन स्लम बस्तियों का चयन किया है. इन बस्तियाें में 985 लोगों के लिए घर बनाये जायेंगे. इसके लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया है और लाभुकों के रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. गौरतलब है कि इस योजना को लेकर एजेंसी भी चयनित कर लिया गया है और जैसे-जैसे लाभुकों का रजिस्ट्रेशन व सत्यापन प्रक्रिया पूरा होगा, वैसे-वैसे चयनित एजेंसी को वर्क ऑडर्र दिया जायेगा.इन बस्तियों में बनेंगे घर चीना कोठी®715 घर दीघा मुसहरी®200 घर आलमगंज®70 घरयारपुर में भी बनाया जा रहा आवास यारपुर स्लम बस्ती के लोगों को भी घर मुहैया कराया जायेगा. इसको लेकर यारपुर में भी बुडको द्वारा प्रोजेक्ट शुरू कर दिया गया है. यारपुर के लाभुक व्यक्तियों ने घर और चयनित एजेंसी ने भूखंड को खाली करा दिया है. वहां पर +3 फ्लोर के भवन बनाये जायेंगे. इसमें एक फ्लैट 350 स्क्वायर फुट में बनेगा. इसके लिए लाभुकों को फोटो के साथ सूची तैयार कर ली गयी है और इन्हीं लोगों को घर मुहैया कराया जायेगा. कोटहाउस फॉर ऑल योजना के तहत निगम क्षेत्र की स्लम बस्तियों का सर्वे किया गया है. विकास मित्र के माध्यम से तीन स्लम बस्ती चयनित किया गया है, जहां चालू वित्तीय वर्ष में आवास बनाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. – मुमुक्षु कुमार चौधरी, उप नगर आयुक्त (सफाई व योजना), पटना नगर निगम

Next Article

Exit mobile version