अग्निवीर के लिए 668 अभ्यर्थी दौड़े, 304 चयनित
बिहार व झारखंड सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित न्यू केएलपी चयन रैली मैदान में भारतीय सेना में अग्निवीर टैक्निकल कार्यालय सहायक व एसकेटी पद के लिए अभ्यर्थी पांचवें दिन बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दौड़े
दानापुर. बिहार व झारखंड सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित न्यू केएलपी चयन रैली मैदान में भारतीय सेना में अग्निवीर टैक्निकल कार्यालय सहायक व एसकेटी पद के लिए अभ्यर्थी पांचवें दिन बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दौड़े. पटना, बक्सर, भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज व वैशाली जिले के 668 अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर की दौड़ लगायी. इसमें 304 अभ्यर्थी चयनित हुए. चयनित अभ्यर्थियों की लंबी कूद, लांग जंप, बीम के साथ शारीरिक दक्षता और शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की गयी. दौड़ व फिजिकल टेस्ट में चयन होने के बाद मेडिकल जांच की जायेगी. भर्ती निदेशक ने बताया कि पांचवें दिन सुबह पांच बजे से दौड़ शुरू हुई. मेडिकल जांच में सफल उम्मीदवारों का अंतिम मेरिट के आधार पर सेना में चयन होगा.
एक का पैर टूटा : न्यू केएलपी मैदान में बुधवार को दौड में गिरने से हाजीपुर के अभ्यर्थी बिटू कुमार का पैर टूट गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जेपीएन अस्पताल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है