41 ट्रकों पर 5,45,600 रुपये का जुर्माना
41 ट्रकों पर 5,45,600 रुपये का जुर्माना पटना. परिवहन आयुक्त के निर्देश पर ओवरलोडेड वाहनों की धर-पकड़ जारी है. शनिवार को भी जीरोमाइल पर अभियान चलाया गया. इस दौरान ओवरलोडेड 41 ट्रकों से 5,45,600 रुपये जुर्माना वसूला गया. डीटीओ सुरेंद्र झा ने कहा कि यह अभियान रविवार तक चलेगा, वहीं सोमवार से फिटनेस व प्रदूषण […]
41 ट्रकों पर 5,45,600 रुपये का जुर्माना पटना. परिवहन आयुक्त के निर्देश पर ओवरलोडेड वाहनों की धर-पकड़ जारी है. शनिवार को भी जीरोमाइल पर अभियान चलाया गया. इस दौरान ओवरलोडेड 41 ट्रकों से 5,45,600 रुपये जुर्माना वसूला गया. डीटीओ सुरेंद्र झा ने कहा कि यह अभियान रविवार तक चलेगा, वहीं सोमवार से फिटनेस व प्रदूषण जांच शुरू होगी. कागजात अपडेट नहीं रहने पर जुर्माना किया जायेगा.