स्वास्थ्य केंद्रों पर हो महिला हिंसा रोकथाम की पहल

स्वास्थ्य केंद्रों पर हो महिला हिंसा रोकथाम की पहल संवाददाता, पटनामहिला हिंसा मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. इसका मुख्य कारण सामाजिक प्रक्रिया है, जो लिंग भेद प्रक्रिया को बढ़ावा दे रहा है. ऐसे में हमें सभी सरकारी व गैरसरकारी संगठनों को मिलकर समाज से लिंग भेद की समस्या को दूर करना होगा. ये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 10:05 PM

स्वास्थ्य केंद्रों पर हो महिला हिंसा रोकथाम की पहल संवाददाता, पटनामहिला हिंसा मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. इसका मुख्य कारण सामाजिक प्रक्रिया है, जो लिंग भेद प्रक्रिया को बढ़ावा दे रहा है. ऐसे में हमें सभी सरकारी व गैरसरकारी संगठनों को मिलकर समाज से लिंग भेद की समस्या को दूर करना होगा. ये कहना महिला जागरण केंद्र की अध्यक्षा नीलू का. वे शनिवार को एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट में महिला जागरण केंद्र व केयर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा से महिलाओं को बचाने एवं उचित न्याय दिलाने में काउंसेलिंग द्वारा स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है, ताकि स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाली महिलाआें के साथ हो रहे हिंसा की रोकथाम की जा सके. महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमिला कुमारी ने बताया कि हिंसा का समाधान हिंसा नहीं है. इसके लिए काउंसेलिंग की व्यवस्था की गयी है, ताकि परिवारों को जोड़ा जा सके. मौके पर समाजसेवी शिवानी, पटना हाइकोर्ट की अधिवक्ता श्रुति सिंह समेत अन्य उपस्थित रहीं.

Next Article

Exit mobile version