देश में 3.5 करोड़ केस पेंडिंग, सेटल करने में लगेंगे सौ साल: प्रो ए लक्ष्मी नाथ संवाददाता, पटना देश में आज 3.5 करोड़ केस पेंडिंग पड़े हुए हैं. इसे सेटल करने में सौ साल लग जाएंगे. हमारे यहां केसों में सबसे बड़ी वादी सरकार है और सरकार के ही केसों का हाल खराब है. कोर्ट में केसों का निबटारा अंग्रेजों के जमाने की है और यही केस को पेडिंग रखने का सबसे बड़ा कारण है. ये बातें चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो ए लक्ष्मीनाथ ने कही. वे बीआइए सभागार में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार जैसे राज्य में जमीनी विवाद का यह हाल है कि परदादा का केस परपोता लड़ रहा है. ऐसे में कोर्ट में नहीं जाकर आपसी विवादों का सलटाने वाले बेसिक टूल को डेवलप करना होगा. उन्होंने राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि वे जेनटेंलमैन ऑफ इंडिया थे. उनका व्यक्तित्व और उनकी इमानदारी अनुकरणीय है. नेहरु युवाओं की बात करते थे तो पटेल संगठन कि लेकिन राजेन्द्र बाबू बैलेंस बनाते थे. जिन्ना के बंटवारे की राजनीति को उन्होंने खत्म करने में भूमिका निभाई. सेमिनार को नवल किशोर चौधरी के साथ बीआइए के अधिकारियों ने भी संबाेधित किया. \\\\B
BREAKING NEWS
देश में 3.5 करोड़ केस पेंडिंग, सेटल करने में लगेंगे सौ साल: प्रो ए लक्ष्मी नाथ
देश में 3.5 करोड़ केस पेंडिंग, सेटल करने में लगेंगे सौ साल: प्रो ए लक्ष्मी नाथ संवाददाता, पटना देश में आज 3.5 करोड़ केस पेंडिंग पड़े हुए हैं. इसे सेटल करने में सौ साल लग जाएंगे. हमारे यहां केसों में सबसे बड़ी वादी सरकार है और सरकार के ही केसों का हाल खराब है. कोर्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement