वेटनरी कॉलेज के छात्र का दीघा घाट पर मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

वेटनरी कॉलेज के छात्र का दीघा घाट पर मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका -16 दिसंबर से गायब था छात्र, पिता है मूत्र रोग विशेषज्ञ -शास्त्रीनगर थाने में गायब होने का दर्ज कराया गया था मामला संवाददाता, पटना 16 दिसंबर से गायब वेटनरी कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्र रोहित कुमार केसरी (खाजपुरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 10:05 PM

वेटनरी कॉलेज के छात्र का दीघा घाट पर मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका -16 दिसंबर से गायब था छात्र, पिता है मूत्र रोग विशेषज्ञ -शास्त्रीनगर थाने में गायब होने का दर्ज कराया गया था मामला संवाददाता, पटना 16 दिसंबर से गायब वेटनरी कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्र रोहित कुमार केसरी (खाजपुरा निवासी) का शव शनिवार को दीघा घाट (बिंद टोली के सामने) से पुलिस ने बरामद कर लिया .उसके पास से कुछ पैसा व एक मोबाइल नंबर लिखा कागज बरामद किया गया है. इधर, परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. शनिवार को शव मिलने के बाद दीघा पुलिस ने उस मैसेज को फलैश कर दिया. इसके बाद पुलिस के माध्यम से रोहित के पिता व मूत्र रोग विशेषज्ञ डा अनिल कुमार केसरी को यह जानकारी मिली कि एक युवक का शव दीघा इलाके में मिला है, इसलिए वे जा कर देख आये. परिजन पहुंचे तो शव की पहचान रोहित कुमार के रूप में ही हुई. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है. हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि अभी तक हत्या के किसी प्रकार के साक्ष्य नहीं मिले है. गला दबाये जाने या फिर किसी अन्य तरीके से प्रहार के किसी प्रकार के निशान नहीं मिले है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अगर उनके साथ जबरदस्ती की जाती तो किसी प्रकार के निशान तो अवश्य मिलते. लेकिन उसके कपड़े आदि भी ठीक-ठाक है. दीघा थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह ने बताया कि अनुसंधान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. लेकिन फिलहाल ऐसा कोई साक्षय नहीं मिला है, जिससे हत्या किये जाने की पुष्टि हो. गया था वेटनरी कॉलेज नहीं लौटा वापस रोहित कुमार केसरी अपने परिवार के साथ खाजपुरा में रहता था. वह 16 दिसंबर को अपने वेटनरी कॉलेज गया था, लेकिन फिर वह वापस नहीं लौटा. उसके वापस नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने मोबाइल फोन पर संपर्क का प्रयास किया तो वह बंद निकला. इसके बाद शास्त्रीनगर पुलिस को जानकारी दी. लेकिन इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर वे शुक्रवार को एसएसपी के पास भी पहुंचे थे और खोजबीन करने की गुहार लगायी थी .

Next Article

Exit mobile version