पटना सिटी की खबरें दो
पटना सिटी की खबरें दो केंद्र की योजना लाभ गरीबों तक पहुंचाएं : नंदकिशोर पटना सिटी. कार्यकर्ता संगठित होकर प्राथमिक व सक्रिय सदस्यता पर अभियान चलाएं. केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचे, इसके लिए शिविर लगा कर कार्यकर्ता कार्य करें. यह बात शनिवार को विधायक नंदकिशोर यादव ने कार्यकर्ताओं से कही. पटना […]
पटना सिटी की खबरें दो केंद्र की योजना लाभ गरीबों तक पहुंचाएं : नंदकिशोर पटना सिटी. कार्यकर्ता संगठित होकर प्राथमिक व सक्रिय सदस्यता पर अभियान चलाएं. केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचे, इसके लिए शिविर लगा कर कार्यकर्ता कार्य करें. यह बात शनिवार को विधायक नंदकिशोर यादव ने कार्यकर्ताओं से कही. पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक वीरेंद्र बहादुर सिन्हा की अध्यक्षता व विनय केसरी के संचालन में हुई. इसमें यह बात विधायक ने कही. बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन 25 दिसंबर को शिविर लगाने को कहा गया. बैठक में मुरारी राय, अजीत चंद्रवंशी, संगीता चौरसिया, सुदामा प्रसाद सिन्हा, जय शंकर प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, संजय सिंह, नीतेंद्र अवस्थी, राजू मेहता, शंभु दास, मोहन गुप्ता,अजय मेहता आदि उपस्थित थे. कांग्रेसियों ने दिया धरना पटना सिटी. नेशनल हेराल्ड मामले में पटना महानगर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को शहीद भगत सिंह चौक पर धरना दिया गया. अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राजकुमार राजन ने की. संचालन प्रमोद कुमार सिन्हा ने किया. धरना को पूर्व विधान पार्षद विजय शंकर मिश्र, अशोक यादव, सरयुग चौधरी, रणधीर यादव, हरेंद्र सिंह, यशलोक विद्यार्थी, बाल कृष्ण राय, अभय जायसवाल, शशिकांत मिश्र, देवेंद्र अवस्थी, नीरज कसेरा, दशरथ केसरी आदि ने संबोधित किया. इन लोगों ने मामले को मोदी सरकार की कूटनीति बताते हुए कहा कि साजिश के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को फंसाया गया है. निगकर्मियों ने लिया संकल्प पटना सिटी. पटना नगर निगम कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष आरएन ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष वर्मा कुमार, संयोजक रामयत्न कुमार , सह संयोजक मंगल पासवान व जीतेंद्र कुमार ने कहा है कि दिसंबर तक लंबित मांगों व समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो जनवरी से फिर आंदोलन किया जायेगा. उनकी लंबित14 सूत्री मांगों में आजीवन पारिवारिक पेंशन, अनुकंपा पर नौकरी, दैनिक मजदूरों का स्थायीकरण व न्यूनतम मजदूरी 400 रुपये शामिल हैं. जुलूस-ए-मोहम्मदिया में मिलेगा प्रशासनिक सहयोग पटना सिटी. मोहम्मद साहिब की जयंती पर अंजुमन-ए-मोहम्मदिया की ओर से निकलने 23 दिसंबर को निकलने वाली जुलूस-ए-मोहम्मदिया पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती होगी, बिजली व पानी की निर्बाध आपूर्ति होगी. यह भरोसा शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र सिंह व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला ने आयोजन समिति से जुड़े लोगों को दी. बैठक में अंजुमन के सैयद बजीहउद्दीन, हसन इमाम, परवेज अहमद, मो. शमशाद, मो. मेराज जेया, हनीफ शेख, आसिम सिद्दीकी समेत अन्य थे. इन लोगों ने तीन दिनों तक होने वाले जयंती समारोह की जानकारी दी. तनावमुक्त जीवन जीयेंपटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में शनिवार को रिकेबल बॉब्र डीजिज पर संगोष्ठी हुई. इसमें बीमारी के लक्ष्ण व बचाव पर चर्चा की गयी. विभागाध्यक्ष डॉ उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि तनावमुक्त व जीवन शैली बदल कर बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है. युवाओं व महिलाओं में भी बीमारी बढ़ रही है. डॉ विभू प्रसाद व डॉ मजीबुल्ला अंसारी ने कहा कि कब्ज, पेट दर्द की शिकायत हो, तो तुरंत चिकित्सक परार्मश लें. खानपान में गड़बड़ी व अनियमित दिनचार्या की वजह से यह बीमारी तेजी से उभर रहा है. संगोष्ठी में डॉ ज्योति प्रकाश, डॉ देवेंद्र कुमार सिंह, डॉ सच्चिंद्र चौधरी, डॉ एस अहमद, डॉ अमर कुमार व डॉ गणेश कुमार समेत अन्य ने विचार रखे. बंद रहे तीन घंटे दो फीडर पटना सिटी.बिस्कोमान व करमलीचक फीडरों की बिजली शनिवार को तीन घंटे तक बंद रख कार्य कराया गया. दोपहर 12 बजे से दो बजे के बीच में बिजली को बंद कर रेल पोल लगाने, तार बदलने व ट्रांसफाॅर्मर लगाने समेत अन्य कार्य किया गया. इधर, रविवार को झाऊगंज फीडर की बिजली सुबह दस बजे से दो बजे तक बंद रहेगी. शताब्दी गुरुपर्व व आने वाले गुरुपर्व को ले विचार-विमर्श कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अध्यक्ष संग किया चर्चा प्रतिनिधिपटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 350 वां शताब्दी गुरुपर्व पांच जनवरी 2017 को तख्त साहिब में मनाया जायेगा, जबकि 16 जनवरी 2016 को गुरु महाराज का 349 वां प्रकाशोत्सव समारोह तख्त साहिब में आयोजित होगा. इसकी तैयारियों को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पंजाब व तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के अध्यक्ष जत्थेदार सरदार अवतार सिंह मक्कड़ के साथ बैठक की. बैठक में कमेटी के महासचिव सरजिदंर सिंह, वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, सदस्य व शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन गुरेंद्रपाल सिंह व सदस्य प्रीतपाल सिंह के साथ धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन उपस्थित थे. बैठक में गुरुपर्व के आयोजन व कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने पर चर्चा हुई. साथ ही कार सेवा वाले संतो के सहयोग से चल रहे विकास कार्य को भी शताब्दी गुरुपर्व से पहले पूरा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. ताकि शताब्दी गुरुपर्व में संगत को सुविधा मिल सके. बैठक में गुरुवाणी प्रचार सेवा केंद्र के अध्यक्ष प्रो लाल मोहर उपाध्याय ने एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की रची धार्मिक पुस्तक दशमग्रंथ साहिब का प्रकाशन देव नागरी लिपि में करने की मांग की. दरअसल पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के पटना आगमन को लेकर कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ भी पटना आये थे. बीएलओ की बैठक कल प्रतिनिधिपटना सिटी. पटना साहिब विधानसभा के बूथ लेवल अफसरों की बैठक सोमवार को बुलायी गयी है. एसडीओ योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी. अवर निर्वाची पदाधिकारी मथुरा बड़ाईक ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर यह बैठक आयोजित की गयी है. जिसमें जनवरी में आरंभ होने वाले कार्य की समीक्षा की जायेगी. आंगनबाड़ी केंद्र पर सामाजिक अंकेक्षण पटना सिटी. आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण कार्य हुआ. वार्ड संख्या 61 के दलदलीगंज व काठ के पुल केंद्र पर सामाजिक अंकेक्षण व पोशाक राशि का वितरण उपमहापौर रूप नारायण मेहता ने किया. इसमें पर्यवेक्षिका रेणु कुमारी के साथ आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका भी उपस्थित थीं. इधर, वार्ड संख्या 67 में भी समाजिक अंकेक्षण कार्य हुआ. इसमें पार्षद मुन्ना जायसवाल, सेविका प्रमिला देवी, सुनैना देवी, रामदुलारी देवी, मिंता देवी, नीलम देवी, रीमा देवी, मीना देवी, सविता देवी, रेणु देवी आदि उपस्थित थीं. शताब्दी गुरुपर्व से पहले नये लुक में दिखेगा चौक थाना तख्त साहिब में भी हो रहा विकास प्रतिनिधिपटना सिटी. वर्ष 1902 में स्थापित चौक थाना का निर्माणाधीन थाना भवन नये लुक में दिखेगा. 2017 में होने वाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वें शताब्दी गुरुपव्र से पहले से पहले थाना भवन बन कर तैयार करने की योजना है. जो तेजी से साकार होता दिख रहा है. बिहार राज्य पुलिस भवन निर्माण विभाग की ओर से लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनने वाली थाना भवन तख्त साहिब के गुबंद की शैली में बनेगा,जिसमें स्मार्ट व टुरिस्ट थाना के तौर पर सुविधाओं से लैस होगा. निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के सामने व कंगन घाट गुरुद्वारा जाने वाले मार्ग पर स्थित थाना परिसर की वर्तमान भवन जर्जर है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नये भवन में शिफ्ट कर जायेगा. उम्मीद की जा रही है कि 2016 में निर्माण कार्य पूरा कर सौंपा जाये. तख्त साहिब में चल रहा निर्माण शताब्दी गुरुपर्व को लेकर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में भूमिगत पार्किग व संगत के लिए रिहायशी कमरों का निर्माण कार्य चल रहा है. जो शताब्दी प्रकाशोत्सव से पहले पूरा हो जायेगा. उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि विकास कार्य के लिए कार सेवा वाले संतों के सहयोग से कार्य चल रहा है. इसके अलावा 15 हजार स्क्वायर फीट के दीवान हाल निर्माण की योजना भी है. जिस पर कार्य हो रहा है. हालांकि पुरानी इमरात को तोड़ निर्माण कार्य कब शुरू होगा, इस संबंध में कोई कुछ बोलने को तैयार नही है. बताते चले कि प्रकाशोत्सव को लेकर चल रहे विकास कार्य में पुराने लंगर घर, भाई जोगा सिंह निवास व दर्शनी डयोढ़ी से सटे पुरानी इमारतों को तोड़ नया निर्माण कार्य करने की भी योजना है. इसके लिए सेवादारों को गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में बने क्वार्टर में शिफ्ट करना है.