पटना सिटी की खबरें तीन

पटना सिटी की खबरें तीन विज्ञान प्रदर्शनी में जोड़ कुम्हरार स्थित केशव सरस्वती विद्या मंदिर में भी विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित हुई. जिसका उद्घाटन विद्यालय निदेशक डॉ विजय नारायण मल्लिक ने किया. सड़क सुरक्षा, जल संरक्षण, पवन चक्की समेत अन्य विषयों पर 150 मॉडल प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य रंजन कुमार ने किया. प्रदर्शनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 10:38 PM

पटना सिटी की खबरें तीन विज्ञान प्रदर्शनी में जोड़ कुम्हरार स्थित केशव सरस्वती विद्या मंदिर में भी विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित हुई. जिसका उद्घाटन विद्यालय निदेशक डॉ विजय नारायण मल्लिक ने किया. सड़क सुरक्षा, जल संरक्षण, पवन चक्की समेत अन्य विषयों पर 150 मॉडल प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य रंजन कुमार ने किया. प्रदर्शनी में दृष्टि, चेतना, अराधना, अमीशा, अनुष्का, वंदना, चिराग, संुधाशु समेत अन्य बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. प्रमुख खबरों की सूची-शताब्दी गुरुपर्व से पहले नये लुक में दिखेगा चौक थाना तख्त साहिब में भी हो रहा विकास -शताब्दी गुरुपर्व व आने वाले गुरुपर्व को ले विचार-विमर्श -ठप है मोबाइल की इंटनेट सेवा-जीवन जीने की कला है संस्कार की शिक्षा,बाल वैज्ञानिकों ने वैज्ञानिक सोच उकेरा -गैस सिलिंडर में लगी आग -आंगनबाड़ी केंद्र पर सामाजिक अंकेक्षण -तनाव मुक्त जीवन जीये -जुलूस-ए-मोहम्मदिया में मिलेगा प्रशासनिक सहयोग -कांग्रेसियों ने दिया धरना -केंद्र की योजना गरीबों को पहुंचाये : नंदकिशोर -बंद रहे तीन घंटे दो फीडर की बिजली -जुलूस-ए-अमारी व चुप ताजिया आज-सेतु व एनएच पर वाहनों का बना है दबाब -आलमगंज से पिकअप वैन चोरी -क्रांतिकारियों को दी श्रद्धांजलि

Next Article

Exit mobile version