बिहार में मेडिकल कॉलेज की हो रही उपेक्षा: डाॅ राजीव रंजनफोटो सरोज देंगे – बिहार स्टेट मेडिकल टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने डाॅ. राजीव रंजन प्रसाद- कुल 15 लोगों को अलग-अलग पदों पर चुना गयासंवाददाता, पटनापटना सहित पूरे बिहार में संचालित हो रही सभी मेडिकल कॉलेज बदहाली के कगार पर हैं. यह स्थिति तब है, जब यहां प्रदेश सरकार पांच नये मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है. यह कहना है बिहार राज्य मेडिकल टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ राजीव रंजन प्रसाद का. शनिवार को एसोसिएशन की ओर से चुनाव सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें डाॅ. राजीव रंजन को अध्यक्ष, डाॅ. अनिल कुमार सिंह को महासचिव, डाॅ. अनिल कुमार सिंह को सचिव सहित कुल 15 लोगों को अलग-अलग पद पर चुना गया है. अध्यक्ष पद पर चुने जाने के बाद डाॅ. राजीव ने कहा कि पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और दरभंगा मेडिकल कॉलेज आदि सभी कॉलेज में सुविधा के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. यही वजह है कि छात्र दूसरे राज्य में जाने को मजबूर हो गये हैं. उन्होंने कहा कि संविदा पर काम करने वाले सभी टीचर को परमानेंट किये जाने को लेकर रणनीति बनायी जायेगी. वहीं, महासचिव डाॅ. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के टीचर की हर मूलभूत सुविधाओं को दिलाने के लिए काम करूंगा. इस मौके पर डाॅ. बीके सिंह, डाॅ. उमा शंकर सिंह आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
बिहार में मेडिकल कॉलेज की हो रही उपेक्षा: डॉ राजीव रंजन
बिहार में मेडिकल कॉलेज की हो रही उपेक्षा: डाॅ राजीव रंजनफोटो सरोज देंगे – बिहार स्टेट मेडिकल टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने डाॅ. राजीव रंजन प्रसाद- कुल 15 लोगों को अलग-अलग पदों पर चुना गयासंवाददाता, पटनापटना सहित पूरे बिहार में संचालित हो रही सभी मेडिकल कॉलेज बदहाली के कगार पर हैं. यह स्थिति तब है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement