आरक्षण के मुद्दें पर आंदोलन रहेगा जारी: उदय नारायण चौधरी
आरक्षण के मुद्दें पर आंदोलन रहेगा जारी: उदय नारायण चौधरीसंवाददातापटना : विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि देश में आरक्षण खत्म करने की साजिश चल रहा है. हम आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे. इसके लिए हमें जो भी लड़ाई लड़ना होगा लड़ेंगे. श्री चौधरी शनिवार को भारतीय नृत्य कला मंदिर परिसर […]
आरक्षण के मुद्दें पर आंदोलन रहेगा जारी: उदय नारायण चौधरीसंवाददातापटना : विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि देश में आरक्षण खत्म करने की साजिश चल रहा है. हम आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे. इसके लिए हमें जो भी लड़ाई लड़ना होगा लड़ेंगे. श्री चौधरी शनिवार को भारतीय नृत्य कला मंदिर परिसर में अखिल भारतीय पासी समाज द्वारा पासी सामज से विजयी हुए विधायकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में कुछ दलित नेता है, जो आरक्षण खत्म करने के पक्षधर है. इन नेताओं के नकाब भी उतारेंगे. इस समारोह में विधायक मुनेश्वर चौधरी, प्रमा चौधरी, अशोक चौधरी, बंटी चौधरी और प्रकाश्वीर को सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्ष समाज के अध्यक्ष जगदीश चौधनी और संचालन महासचिव जवाहर लाल चौधरी ने किया. इस मौके पर बिहारी प्रसाद, रितलाल चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, हिरालाल चौधरी, खेखा चौधरी, पिंकी भारती और बसंती देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.