अनुसूचित जनजाति के टोलाें में शौचालय, नाली और पक्की सड़कों का होगा निर्माण संवाददाता, पटनासूबे के सभी अनुसूचित जनजाति के टोलाें में शौचालय, नाली और पक्की सड़कों का निर्माण होगा. शौचालय, नाली और पक्की सड़कों का निर्माण कराने का निर्देश शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नें अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में दी. बैठक में उन्होंने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालयों तथा छात्रवासों का संचालन बिहार महादलित विकास निगम के माध्यम से कराने का सुझाव दिया. इस पर विभागीय अधिकारियों को उन्होंने प्रस्ताव तैयार करने को कहा है. यही नहीं, उन्होंने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालयों में रिक्त पदों पर पुरुष एवं महिला शिक्षकों की नियुक्ति किये जाने का प्रस्ताव भी देने को कहा है. उन्होंने बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम के सुदृढ़ीकरण के लिए वित्त सचिव के साथ विभागीय सचिव को बैठक कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा है. उन्होंने शीघ्र ही प्रस्ताव सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया. बिहार महादलित विकास मिशन के माध्यम से अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के सभी व्यक्तियों का कौशल विकास किया जायेगा. बैठक में उन्होंने सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालयों को उत्क्रमित कर प्लस टू स्तर का बनाने का भी निर्देश दिया. बैठक में विभाग में चल रही छात्रवृत्ति, पोशाक, थरूहट क्षेत्र विकास, महादलित विकास मिशन, बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम, दशरथ मांझी कौशल विकास योजना, सामुदायिक भवन सह- वर्कशेड निर्माण, विद्यालय सह- छात्रवास समेत विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी. सीएम ने बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम के सुदृढ़ीकरण के लिए वित्त सचिव के साथ विभागीय सचिव को बैठक करने और प्रस्ताव तैयार करने को कहा है. उन्होंने शीघ्र ही प्रस्ताव सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया. बिहार महादलित विकास मिशन के माध्यम से अनुसूचित जाति के सभी व्यक्तियों तथा अनुसूचित जनजाति के सभी व्यक्तियों का कौशल विकास किया जायेगा. बैठक में उन्होंने सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालयों को उत्क्रमित कर प्लस टू स्तर का बनाने का भी निर्देश दिया. विभाग के सचिव एसएम राजू ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में रिक्त पद पर पुरुष एवं महिला शिक्षकों की नियुक्ति किये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालयों तथा छात्रवासों का संचालन बिहार महादलित विकास निगम के माध्यम से करने पर विचार किया गया।
BREAKING NEWS
अनुसूचित जनजाति के टोलों में शौचालय, नाली और पक्की सड़कों का होगा नर्मिाण
अनुसूचित जनजाति के टोलाें में शौचालय, नाली और पक्की सड़कों का होगा निर्माण संवाददाता, पटनासूबे के सभी अनुसूचित जनजाति के टोलाें में शौचालय, नाली और पक्की सड़कों का निर्माण होगा. शौचालय, नाली और पक्की सड़कों का निर्माण कराने का निर्देश शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नें अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement