वेटनरी कॉलेज के छात्र का मिला शव, हत्या की जतायी आशंका
पटना : 16 दिसंबर से गायब वेटनरी कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्र रोहित कुमार केसरी (खाजपुरा निवासी) का शव शनिवार को दीघा घाट (बिंद टोली के सामने) से पुलिस ने बरामद कर लिया. उसके पास से कुछ पैसा व एक मोबाइल नंबर लिखा कागज बरामद किया गया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर […]
पटना : 16 दिसंबर से गायब वेटनरी कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्र रोहित कुमार केसरी (खाजपुरा निवासी) का शव शनिवार को दीघा घाट (बिंद टोली के सामने) से पुलिस ने बरामद कर लिया.
उसके पास से कुछ पैसा व एक मोबाइल नंबर लिखा कागज बरामद किया गया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. शनिवार को शव मिलने के बाद दीघा पुलिस ने उस मैसेज को फ्लैश कर दिया. इसके बाद पुलिस के माध्यम से रोहित के पिता व मूत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ अनिल कुमार केसरी को यह जानकारी मिली कि एक युवक का शव दीघा इलाके में मिला है.
परिजन पहुंचे तो शव की पहचान रोहित कुमार के रूप में ही हुई. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि गला दबाने या प्रहार के किसी प्रकार के निशान नहीं मिले हैं.