जुर्माना क्या मांगा, पुलिस को धुना
हेलमेट नहीं रहने पर फाइन कर रहे जवान के साथ कोतवाली के पास घटी घटना पटना : कोतवाली थाने के वोल्टास मोड़ पर बीच सड़क पर ट्रैफिक सिपाही कुमार रामकृष्ण झा की सरकारी अधिकारी के निजी चालक रंजीत कुमार ने पिटाई कर दी और उसकी वर्दी भी फाड़ दी. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. […]
हेलमेट नहीं रहने पर फाइन कर रहे जवान के साथ कोतवाली के पास घटी घटना
पटना : कोतवाली थाने के वोल्टास मोड़ पर बीच सड़क पर ट्रैफिक सिपाही कुमार रामकृष्ण झा की सरकारी अधिकारी के निजी चालक रंजीत कुमार ने पिटाई कर दी और उसकी वर्दी भी फाड़ दी.
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. इसके तुरंत बाद ही वहां अन्य जवान पहुंचे और रंजीत को पकड़ लिया. पुलिस ने उसकी बाइक (डीएल 3 एस बीजे 6517) को जब्त कर लिया. सिपाही का कसूर केवल इतना था कि उसने रंजीत को बिना हेलमेट होने पर रोक लिया था. मौके पर ट्रैफिक डीएसपी एनएम झा भी पहुंच गये. मामला शनिवार का है.
रंजीत मूल रूप से दीदारगंज के फतेहपुर का रहनेवाला है और फिलहाल वह अपने परिवार के साथ गर्दनीबाग थाने के कच्ची तालाब इलाके में रहता है. रंजीत एक सरकारी अधिकारी का निजी कार का चालक है.
पुलिस ने रंजीत के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने, वर्दी फाड़ने आदि का मामला दर्ज किया गया है. चालक रजीत कुमार अपनी बाइक से वोल्टास मोड़ से गुजरा. वहां सिपाही कुमार रामकृष्ण झा की ड्यूटी थी. जैसे ही रंजीत वहां से गुजरा, तो बिना हेलमेट के होने के कारण सिपाही ने उसे रोक लिया और जुर्माना देने का अनुरोध किया.
इस पर रंजीत आगबबूला हो गया और सिपाही से भिड़ गया और अपशब्दों का प्रयोग करने लगा. सिपाही ने विराेध किया, तो वह गाड़ी से उतर गया और मारपीट करने लगा. युवक ने उक्त सिपाही के मुंह पर भी एक मुक्का जड़ दिया. इतना ही नहीं, युवक ने जवान की वर्दी भी फाड़ दी. इस घटना के बाद अगल-बगल अपनी ड्यूटी कर रहे जवान भी दौड़ कर पहुंचे और पकड़ लिया