भाईचारे का दिया संदेश
भाईचारे का दिया संदेश क्रिसमस के पूर्व नव ज्योति कुर्जी के सभागार में सर्वधर्म समारोह का आयोजनफोटोसंवाददाता, पटना जिस दिन मनुष्य ज्ञानी हो जायेंगे, भाईचारे के साथ रहेंगे. यह संदेश क्रिसमस के पूर्व नव ज्योति के सभागार में आयोजित सर्वधर्म समारोह में धर्मगुरुओं ने दिया. कैथलिक चर्च, कुर्जी के फादर जाॅनसन ने कहा कि क्रिस […]
भाईचारे का दिया संदेश क्रिसमस के पूर्व नव ज्योति कुर्जी के सभागार में सर्वधर्म समारोह का आयोजनफोटोसंवाददाता, पटना जिस दिन मनुष्य ज्ञानी हो जायेंगे, भाईचारे के साथ रहेंगे. यह संदेश क्रिसमस के पूर्व नव ज्योति के सभागार में आयोजित सर्वधर्म समारोह में धर्मगुरुओं ने दिया. कैथलिक चर्च, कुर्जी के फादर जाॅनसन ने कहा कि क्रिस जयंती आनेवाली है यानी मुक्तिदाता का जन्मदिन. आज भी ईश्वर हर बच्चे के जन्म के साथ संसार को संदेश देते हैं कि हम अब भी दुनिया से प्यार करते हैं. वरना किसी शिशु का जन्म नहीं होता. रामकृष्ण आश्रम के स्वामी सुखानंद जी ने कहा कि हर धर्म से भगवान को पाने का रास्ता खुलता है. अगर कोई कहता है कि मेरा धर्म सबसे बड़ा है, तो वह कुआं के मेढ़क के समान है और उसे मूर्ख कहते हैं. क्योंकि ईश्वर पिता के समान है और वह अपने बच्चों को बस प्यार करते हैं. वह यह नहीं देखते हैं कि मेरा बच्चा किस धर्म का है. बिहार अल्पसंख्यक कमीशन के सदस्य सरदार कुलवंत सिंह व साह अहमद ने कहा कि ईश्वर को पाने का रास्ता बस एक है, जो कर्म अच्छा करेगा, उसे ईश्वर मिलेंगे. समारोह में सांता क्लॉज ने भी आकर बच्चों को उपहार दिये.