ऑपरेशन वश्विास : फिर दर्जन भर अपराधी गिरफ्तार, हत्या व लूट का खुलासा
ऑपरेशन विश्वास : फिर दर्जन भर अपराधी गिरफ्तार, हत्या व लूट का खुलासासंवाददाता, पटना ऑपरेशन विश्वास को दूसरे दिन भी सफलता मिली और हत्या व लूट के कांडों में संलिप्त एक दर्जन से अधिक अपराधियों को पकड़ लिया. इसके साथ ही तीन हत्या के मामले सुलझा लिये गये और दो लुटेरा गिरोह के सदस्यों को […]
ऑपरेशन विश्वास : फिर दर्जन भर अपराधी गिरफ्तार, हत्या व लूट का खुलासासंवाददाता, पटना ऑपरेशन विश्वास को दूसरे दिन भी सफलता मिली और हत्या व लूट के कांडों में संलिप्त एक दर्जन से अधिक अपराधियों को पकड़ लिया. इसके साथ ही तीन हत्या के मामले सुलझा लिये गये और दो लुटेरा गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. शनिवार को भी एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में चलाये जा रहे अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान 34 अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली थी. एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही अन्य कांडों में शामिल अपराधियों को भी जल्द पकड़ लिया जायेगा. बिहटा हत्याकांड : दो पकड़ाये, स्वीाकरी संलिप्तताबिहटा में 15 दिसंबर को हुए राजकिशोर सिंह हत्याकांड का पुलिस ने परदाफाश कर लिया और घटना को अंजाम देनेवाले दो अपराधी मनोज सिंह व धनंजय कुमार को पकड़ लिया. ये दोनों बिहटा के दिलावरपुर के रहनेवाले हैं. इन दोनों ने अपनी पूर्व की दुश्मनी के कारण ही हत्या की घटना काे अंजाम दिया. राजकिशोर सिंह इन लोगों के गोतिया भी थे. पांच साल पहले मनोज सिंह ने राजकिशोर सिंह पर गोली भी चलायी थी. इस मामले में वह जेल भी गया था. वर्ष 2014 में लई बस स्टैंड में मनोज सिंह को राजकिशोर सिंह व अन्य परिजनों ने मिल कर पीटा था. इसके बाद भी दोनों पक्षों में हमेशा मारपीट होती रहती थी. 15 दिसंबर मौका पाकर राजकिशोर सिंह की सुसुप्तावस्था में ही गोली मार कर हत्या कर दी. घोसवरी हत्याकांड : शादी को लेकर मामला बढ़ाघोसवरी थाने के जागीरटोल में 14 अप्रैल को हुई विभाष कुमार यादव की हत्या के मामले को भी पुलिस ने सुलझा लिया है. उक्त कांड के आरोपित नीतीश यादव व उसके सहयोगी रंजीत यादव को पुलिस ने पकड़ लिया. दोनों अपराधी घोसवरी इलाके के ही रहनेवाले हैं. इन लोगों के पास से एक रेगुलर राइफल, दो पिस्तौल व 15 कारतूस बरामद किया गया है. बताया जाता है कि विभाष की शादी नीतीश व उसके पिता केदार यादव अपने रिश्तेदार के यहां करवाना चाहते थे. लेकिन, दूसरी जगह शादी ठीक होने से गुस्साये केदार यादव, नीतीश यादव व रंजीत यादव ने विभाष की हत्या कर दी थी. लुटेरा गिरोह की गिरफ्तारीबख्तियारपुर से खुसरूपुर के बीच फोर लेन पर लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम देनेवाले गिरोह के सदस्य अजय कुमार (डुमरांवा, अस्स्थांवा) को पकड़ लिया. इसके पास से एक देशी पिस्टल व दो कारतूस बरामद किये गये हैं. इस गिरोह ने आधा दर्जन घटनाओं को फोर लेन पर अंजाम दे दिया था और पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने थे. गुप्त सूचना पर इन लोगों को फोर लेन शाहपुर मोड़ के पास पकड़ा गया. गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. दानापुर हत्याकांड : दो अपराधी पकड़ायेदानापुर के गोला रोड में 19 दिसंबर की रात सुमित कुमार की हुई हत्या मामले में शामिल दो अपराधियों कामेश्वर कुमार व संतोष कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया. इन दोनों के पास से एक पिस्टल, एक कारतूस व एक सुमो विक्टा बरामद किया गया है. दोनों अपराधी दानापुर के सगुना मोड़ के रहनेवाले है. इन दोनों को बेली रोड रघुनाथ पेट्रोल पंप के पास पकड़ा गया. आम लोगों में दहशत फैलाने के लिए इन लोगों ने सुमित की हत्या कर दी थी. इन अपराधियों से इलाके के लोग काफी परेशान थे और छेड़खानी व मारपीट प्रतिदिन अंजाम देते थे.लुटेरा गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारीपटना स्टेशन के इर्द-गिर्द लूटपाट करनेवाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने पकड़ लिया. इन लाेगों के पास से दो देशी पिस्तौल व तीन कारतूस बरामद किये गये हैं. पकड़े गये अपराधियों में संजय पोद्दार (मियाचक तरवना, बेगूसराय), पप्पू केवट (संपतचक), निलेश कुमार (लोनी, गाजियाबाद), टुनटुन कुमार (बेरियर, गोपालपुर) व अमर पासवान (मोकामा घाट) शामिल हैं. यह गिरोह पटना स्टेशन पर आने वाले या फिर ट्रेन से उतर कर अपने घर जाने वाले यात्रियों को निशाना बनाते थे और हथियार के बल पर लूटपाट करते थे. बताया जाता है कि इस गिरोह की संलिप्तता दिल्ली, पंजाब, उत्तरप्रदेश व झारखंड राज्यों से गुजरने वाले ट्रेनों में होने वाली लूटपाट में भी है.