एटीएम कार्ड से जमा करें पैसा, वरना कटेगा पैसा
एटीएम कार्ड से जमा करें पैसा, वरना कटेगा पैसाएसबीआइ के कैश डिपोजिट मशीन में लग रहा चार्ज संवाददाता, पटना भारतीय स्टेट बैंक के कैश डिपोजिट मशीन से अगर आप पैसा जमा करने जा रहे हैं, तो एक बात जरूर जान लें. जिस बैंक खाते में आप पैसा डाल रहे हैं, उस खाते का एटीएम कार्ड […]
एटीएम कार्ड से जमा करें पैसा, वरना कटेगा पैसाएसबीआइ के कैश डिपोजिट मशीन में लग रहा चार्ज संवाददाता, पटना भारतीय स्टेट बैंक के कैश डिपोजिट मशीन से अगर आप पैसा जमा करने जा रहे हैं, तो एक बात जरूर जान लें. जिस बैंक खाते में आप पैसा डाल रहे हैं, उस खाते का एटीएम कार्ड होना जरूरी है. वरना संबंधित खाते से न्यूनतम 25 रुपये चार्ज काट लिया जायेगा. बैंक के सीडीएम का बिना एटीएम से प्रयोग करने पर चार्ज काटने की सूचना ग्राहकों को पहले नहीं दी गयी. ग्राहक हर दिन परेशान हो रहे हैं. लेकिन चार्ज काटा जा रहा है.एटीएम कार्ड होने पर नहीं लगेगा चार्ज : मशीन का प्रयोग करने पर विकल्प पूछा जाता है कि कार्ड से या बिना कार्ड के सेवा का प्रयोग करना चाहते हैं. एटीएम कार्ड का प्रयोग करने पर संबंधित खाते में पैसा आसानी से डाल सकते हैं. इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा. शाखा में पहले से काटा जा रहा चार्ज : बैंक के किसी भी शाखा में जाकर किसी दूसरे खाते में पैसा डालने पर पहले से ही चार्ज लिया जा रहा है. बैंक इसे नन होम शाखा मानकर चार्ज काटती है. इसमें भी न्यूनतम 25 रुपये चार्ज किया जाता है. वहीं अधिक राशि होने पर अधिक चार्ज काटा जाता है. हर दिन सीडीएम में 70-80 हिट्स : बैंक अधिकारियों की मानें, तो कैश डिपोजिट मशीन, सीडीएम में हर दिन 70-80 हिट्स हो रहे हैं. इसमें 40 प्रतिशत से अधिक लोग ऐसे हैं, जो दूसरे बैंक खाते में पैसा डालते हैं.