तीन ट्रक भिड़े, चालक की कुचल कर मौत-1
तीन ट्रक भिड़े, चालक की कुचल कर मौत-1 कोइलवर के थाना मोड़ के समीप हुआ भीषण हादसा, खलासी गंभीर रूप से घायलपहले से खड़े दो ट्रकों में पटना की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने मारी जाेरदार टक्कर फोटो 2 कोइलवर थाना मोड़ पर वाहन की टक्कर में क्षतिग्रस्त ट्रकसंवाददाता, कोइलवर कोइलवर थाना क्षेत्र […]
तीन ट्रक भिड़े, चालक की कुचल कर मौत-1 कोइलवर के थाना मोड़ के समीप हुआ भीषण हादसा, खलासी गंभीर रूप से घायलपहले से खड़े दो ट्रकों में पटना की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने मारी जाेरदार टक्कर फोटो 2 कोइलवर थाना मोड़ पर वाहन की टक्कर में क्षतिग्रस्त ट्रकसंवाददाता, कोइलवर कोइलवर थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसे में एक ट्रकचालक की मौत हो गयी. थाना मोड़ के समीप तीन ट्रकों की टक्कर में एक खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ बताया गया कि पटना से आरा की तरफ आ रहे ट्रक ने पहले से खड़े दो ट्रकों में ठोकर मार दी. अनियंत्रित ट्रक ने पंक्चर बनाने के लिए खड़े दोनों ट्रकों में जोरदार टक्कर मारी. इस क्रम में सबसे पीछे खड़े ट्रक का चालक बुरी तरह से कुचल गया. घटनास्थल से कुछ दूरी पर वाहन चेकिंग कर रही पुलिस हादसे के बाद मौके पर पहुंची और जख्मी चालक व खलासी को प्राथमिक इलाज के लिए कोइलवर अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने चालक की मौत की पुष्टि कर दी. चालक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के शोभी टोला निवासी रामकिशुन यादव के 55 वर्षीय पुत्र कन्हैया यादव के रूप में की. घायल खलासी ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चक्की लक्ष्मणडेरा के निवासी रामनारायण यादव के 30 वर्षीय पुत्र महेश यादव को बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर किया गया है.