पटना सिटी की खबरें दो

पटना सिटी की खबरें दो साहित्य की सशक्त विद्या है लघुकथापटना सिटी. साहित्य की सशक्त व प्रभावी विद्या है लघुकथा़ कम शब्दों में कही गयी बात दूरगामी व दीर्घ प्रभाव छोड़ती है. यह बात रविवार को पटना काॅलेज के हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ शरदेंदु कुमार ने हितैषी पुस्तकालय में लघुकथा के बदलते स्वरूप पर आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 10:40 PM

पटना सिटी की खबरें दो साहित्य की सशक्त विद्या है लघुकथापटना सिटी. साहित्य की सशक्त व प्रभावी विद्या है लघुकथा़ कम शब्दों में कही गयी बात दूरगामी व दीर्घ प्रभाव छोड़ती है. यह बात रविवार को पटना काॅलेज के हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ शरदेंदु कुमार ने हितैषी पुस्तकालय में लघुकथा के बदलते स्वरूप पर आयोजित संगोष्ठी के उद्घाटन में कही. अखिल भारतीय प्रगतिशील लघुकथा मंच की ओर से आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ सतीश राज पुष्करण ने करते हुए कहा कि इस विद्या का इतिहास पुराना व समृद्ध है. अतिथियों का स्वागत मंच के महासचिव डॉ ध्रुव कुमार ने किया. उन्होंने इसे भाव अभिव्यक्ति का सटीक तरीका बताया. कार्यक्रम का संचालन अनिल रश्मि ने किया. इस मौके पर राष्ट्रभाषा परिषद की पूर्व निदेशक डॉ मिथिलेश कुमारी मिश्र, प्रभात कुमार धवन, पुष्पा जमुआर, संजू शरण, घनश्याम आदि ने लघु कथा पढ़ी. आयोजन में आलोक चोपड़ा, राजा, प्रभात कुमार, अंजूू जायसवाल व पुस्तकालय सचिव महेंद्र अरोड़ा समेत अन्य उपस्थित थे. शैक्षणिक परिभ्रमण बच्चे गये राजगीर पटना सिटी. शैक्षणिक परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत चौकशिकारपुर कैरियर कंप्यूटर सेंटर के बच्चों ने रविवार को राजगीर का भ्रमण कर वहां की धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी ली. संस्थान के निदेशक राजकिशोर चौरसिया व नंदकिशोर चौरसिया के साथ अर्पणा, अल्पना, लक्ष्मी, नवनीत, नवीन, नीतीश, रविशंकर, राकेश,संध्या, मेघा, प्रियंका, कविता, सोनम, रविशंकर, चंदन, अमित आदि छात्र इसमें शामिल थे. निदेशक ने बिहार गाथा से जुड़ी जानकारी भी बच्चों को दी. मेहंदी व पेंटिंग प्रतियोगिता पटना सिटी. लोदी कटरा स्थित चार्ल्स डार्विन विद्यालय में रविवार को युवा संगम की ओर से मेहंदी व पेंटिंग प्रतियोगिता करायी गयी. संस्था के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी मनोज कमलिया की 53 वीं जयंती पर आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन अध्यक्ष संदीप ड्रोलिया व महासचिव नरेंद्र कुमार मिश्र ने किया. इससे पहले उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर संजय राय, इबरत बनो, तबस्सुम जहां, नेहा बानो, आकाश मिश्र, हर्षिता मिश्र, अनीसा, ओमकार आनंद, विवेक द्विवेदी आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन इबरत बानो व तबस्सुम जहां ने किया. अतिथियों का स्वागत आकाश मिश्र ने किया. कार्यक्रम में धर्मेंद्र मिश्र, अमिताभ प्रियदर्शी, उज्ज्वल, अमृत यथार्थ, रंजू मिश्र आदि उपस्थित थे. विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेलापटना सिटी. बाइपास के महादेव स्थान स्थित पटना सिटी सेंट्रल स्कूल में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेला आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता,महावीर मंदिर सचिव अरुण कुमार रणवीर, विद्यालय अध्यक्ष नंदलाल सिंह, प्राचार्य अंजुम अफ्शा व रुस्तम सिंह ने संयुक्त रूप से किया. रागिनी, शिवानी, सिमरन व एरम ने प्रदूषण का मॉडल बनाया, तो हॉइड्रोलिक पुल व पवन ऊर्जा का मॉडल भी बाबू बिहारी रजत, रौनक देव, आयुष, अभिषेक व कृष्णा ने प्रस्तुत किया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में गुणात्मक व व्यावहारिक शिक्षा के साथ वैज्ञानिक सोच विकसित होता है. कांग्रेसियों ने बैठक की पटना सिटी. कांग्रेस नेताओं की बैठक आमिर नायर की अध्यक्षता में हुई. इसमें बीपीएल रहित वृद्धावस्था पेंशन की योजना को लागू कराने की मांग की गयी. बैठक में हरिनाथ सिंह, देवानंद, महेश सिंह, शहाबुद्दीन, शंकर पंडित, चंद्रदीप प्रसाद, राजीव प्रसाद व अरविंद मालाकार समेत अन्य उपस्थित थे. इन लोगों ने ऐसा नहीं होने पर सड़क पर उतर आंदोलन की चेतावनी भी दी. दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज पटना सिटी. बाइपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर निवासी अरुण कुमार की पुत्री ममता कुमारी ने दहेज के लिए ससुराल के लोगों द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष रवि भूषण सिन्हा ने बताया कि महिला ने खाजेकलां थाना क्षेत्र के टेढ़ी घाट मुहल्ले में रहनेवाले ससुरालवालों पर अक्सर दहेज के लिए प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया है. इस मामले में पति अभिषेक कुमार, जेठ शैलेंद्र कुमार व सास के साथ अन्य लोगों को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में छानबीन चल रही है. ठप है मोबाइल की इंटनेट सेवापटना सिटी. भारत संचार निगम से जुड़े मोबाइल की इंटरनेट सेवा लगभग एक सप्ताह से ठप है. इस संबंध में विभाग के अधिकारी भी कुछ खुल कर नहीं बता रहे है, जबकि सेवा ठप होने की वजह से मोबाइल व डोंगल से इंटरनेट चलानेवाले उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इतना ही नहीं ब्रॉड बैंड सेवा पर भी इसका असर पड़ रहा है. उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत किये जाने के बाद अधिकारी यह कह रहे है कि अभी कार्य चल रहा है. दो से तीन दिनों के बाद ही ठीक हो पायेगा.विहिप की बैठकपटना सिटी. विश्व हिंदू परिषद पूर्वी भाग की बैठक रविवार को हरीश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें धर्मांतरण के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्प लिया गया. बैठक में महानगर अध्यक्ष डॉ रणवीर नारायण, अनिल कुमार, देवेंद्र प्रसाद सिंह, अनिल झा, सत्यप्रकाश दास, विनोद नारायण दास, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, रामाधार द्विवेदी आदि उपस्थित थे. जुलूस-ए-मोहम्मदिया में शामिल होंगे लालू पटना सिटी. मोहम्मद साहिब की जयंती पर अंजुमन-ए-मोहम्मदिया की ओर से 23 दिसंबर को निकलनेवाले जुलूस-ए-मोहम्मदिया में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद भी शामिल होंगे. रविवार को मोहम्मदिया का शिष्टमंडल उनके आवास पर मिला, जहां उन्होंने अपनी स्वीकृति दी. शिष्टमंडल में कार्यवाहक अध्यक्ष शमशाद अहमद, सैयद बजीउद्दीन, मो हसन इमाम, परवेज अहमद, मो मेराज जेया, मो आसिम सिद्दीकी के साथ राजद के महताब आलम व मो. जावेद थे. कार्यवाहक अध्यक्ष ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसके बाद उन्होंने स्वीकृति दी. खराब होने से पांच दिनों सड़क पर खड़ा है बालू लदा ट्रक पटना सिटी. अगमकुआं के पहाड़ी रोड में बालू लदा ट्रक खराब हो गया है, जिस कारण बड़े वाहनों की आवाजाही बाधित हो गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त ट्रक बीते पांच दिनों से खराब पड़ा है. बीच सड़क पर ट्रक के खराब रहने की स्थिति में आसपास से छोटे वाहन ही आ-जा रहे हैं, जबकि बड़े वाहनों के परिचालन में मुश्किले आ रही हैं. स्थानीय लोगों ने खराब पड़े ट्रक को हटाने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक चक्के पंक्चर हो जाने की स्थिति में वहां पर पड़ा है. ट्रक पर बालू लदा है.

Next Article

Exit mobile version