ठोस कचरा प्रबंधन पर निगम ने कसी कमर
ठोस कचरा प्रबंधन पर निगम ने कसी कमर- डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन एजेंसियों से सुझाव मांगने की हो रही तैयारी संवाददाता, पटना ठोस कचरा प्रबंधन योजना को धरातल पर उतारने को लेकर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है. इसे लेकर मेयर अफजल इमाम भी पिछले एक सप्ताह से नगर मुख्य अभियंता से रोज प्रगति रिपोर्ट […]
ठोस कचरा प्रबंधन पर निगम ने कसी कमर- डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन एजेंसियों से सुझाव मांगने की हो रही तैयारी संवाददाता, पटना ठोस कचरा प्रबंधन योजना को धरातल पर उतारने को लेकर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है. इसे लेकर मेयर अफजल इमाम भी पिछले एक सप्ताह से नगर मुख्य अभियंता से रोज प्रगति रिपोर्ट ले रहे हैं. रोजाना प्रगति रिपोर्ट मांगने का ही परिणाम है कि सोमवार को एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट को लेकर टेंडर निकल रहा है. निर्धारित समय पर एजेंसियों के साथ निगम प्रशासन बैठक करेगा और उसमें शामिल एजेंसियों के सुझाव के अनुरूप टेंडर की सेवा-शर्त रखी जायेगी, ताकि डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन को लेकर एजेंसी का चयन हो सके. मेयर के निर्देशनुसार एजेंसियों से सुझाव मांगने की प्रक्रिया की जा रही है. डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन पर अब भी पेचविभागीय निर्देश के आलोक में निगम प्रशासन ने 18 सेक्टर में बांट कर डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन को लेकर टेंडर निकाला था, लेकिन इसमें किसी एजेंसी ने रुचि नहीं दिखायी. अब दुबारा टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. पिछले स्थायी समिति की बैठक में मेयर ने दो प्रस्ताव रखे. इनमें पहला वार्ड स्तर पर 20-20 मजदूर को रखा जाये और डोर-टू-डोर कचरा उठाया जाये तथा दूसरा एजेंसी से सुझाव मांग करने के बाद टेंडर निकले. वहीं नगर आयुक्त का कहना था कि वार्ड स्तर पर बांट कर टेंडर निकाला जाये. नगर आयुक्त अब विभागीय स्तर से मदद लेकर योजना को लागू की बात कर रहे हैं.