सीवान में विदेशी पस्तिौल व असलहे के साथ छह धराये
सीवान में विदेशी पिस्तौल व असलहे के साथ छह धराये सीवान . पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब गुप्त सूचना पर एसपी के निर्देश पर की गयी छापेमारी में छह अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस और एसआइटी की संयुक्त टीम ने नगर थाने आनंद नगर से चार अपराधियों […]
सीवान में विदेशी पिस्तौल व असलहे के साथ छह धराये सीवान . पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब गुप्त सूचना पर एसपी के निर्देश पर की गयी छापेमारी में छह अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस और एसआइटी की संयुक्त टीम ने नगर थाने आनंद नगर से चार अपराधियों को दो विदेशी पिस्तौल, एक कट्टा व 10 गोलियों के साथ धर दबोचा. उनके पास से दो लैपटॉप, एक बाइक, चार मोबाइल और नंबर प्लेट सहित अन्य सामान बरामद किये गये. वहीं, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलेथा कुर्मी हाता गांव में पुलिस ने दो अपराधियों को दोनाली बंदूक व दो कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया. उसका एक साथी वहां से भागने में सफल रहा.