वद्यिालय में छात्रों ने की तोड़फोड़, हंगामा
विद्यालय में छात्रों ने की तोड़फोड़, हंगामामढ़ौरा. प्रखंड के रामचक गांव स्थित आंबेडकर आवासीय विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ भूख हड़ताल पर कई दिनों से बैठे छात्रों ने रविवार को विद्यालय में जम कर उत्पात मचाया. विद्यालय का दरवाजा एवं कुरसी तोड़ कर आग के हवाले कर दिया. सूचना पाने के बाद घटनास्थल पर […]
विद्यालय में छात्रों ने की तोड़फोड़, हंगामामढ़ौरा. प्रखंड के रामचक गांव स्थित आंबेडकर आवासीय विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ भूख हड़ताल पर कई दिनों से बैठे छात्रों ने रविवार को विद्यालय में जम कर उत्पात मचाया. विद्यालय का दरवाजा एवं कुरसी तोड़ कर आग के हवाले कर दिया. सूचना पाने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार राय को छात्रों का कोपभाजन बनना पड़ा. अनुमंडल पदाधिकारी भी छात्रों के सामने मजबूर दिखे तथा बिना कोई हल निकाले बैरंग चले गये.